|

Stock Market में आंधी से बिखरे ये 10 शेयर… अडानी-अंबानी को भी घाटा, Sensex ने लगाया 800 अंकों का गोता

शेयर बाजार (Share Market) में सप्ताह के पहले दिन सोमवार को ऐसी आंधी आई कि बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (Sensex) 800 अंक से ज्यादा टूट गया. सेंसेक्स की तरह ही निफ्टी में भी जोरदार गिरावट देखने को मिली और ये 1 फीसदी से ज्यादा फिसलकर क्लोज हुआ.

ईरान-इजरायल में जारी जंग (Iran-Israel War) के बीच इस बड़ी गिरावट में 10 कंपनियों के शेयरों को तगड़ा नुकसान हुआ है.

सेंसेक्स और निफ्टी बुरी तरह टूटकर बंद
शेयर बाजार (Stock Market) निवेशकों के लिए सोमवार को दिन बेहद खराब साबित हुआ. बीएसई (BSE) का Sensex 73,315.16 के स्तर पर खुला और मार्केट क्लोज होने पर दोपहर 3.30 बजे पर 845.12 फीसदी की गिरावट के साथ 73,399.78 के स्तर पर बंद हुआ. सेंसेक्स के साथ ही Nifty50 में भी 246.90 अंक की जोरदार गिरावट के साथ 22,272.50 पर बंद हुआ था और सोमवार को सुबह 9.15 बजे पर गिरावट के साथ 22,339.05 के स्तर पर खुला.

इन 10 शेयरों ने डुबोया पैसा
बात करें सोमवार को शेयर बाजार में मचे हाहाकार के बीच सबसे ज्यादा टूटने वाले 10 शेयरों के बारे में तो लार्ज कैप कंपनियों में शामिल मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की फर्म जियो फाइनेंशियल सर्विसेज का शेयर (Jio Finance Share) 4.81 फीसदी गिरकर 354.30 रुपये पर बंद हुआ. वहीं गौतम अडानी (Gautam Adani) की कंपनी अडानी ग्रीन एनर्जी का स्टॉक (Adani Green Energy Stock) 3.66 फीसदी फिसलकर 1815 रुपये पर क्लोज हुआ. इसके अलावा आईआरएफसी शेयर (IRFC Share) 3.48 फीसदी की गिरावट के साथ 140.25 रुपये पर बंद हुआ.

अब बात करते हैं मिड कैप शेयरों की तो एसजेवीएन शेयर (SJVN Share) 5.08 फीसदी गिरकर 124.20 रुपये पर, मैक्स हेल्थकेयर का स्टॉक (Max Healthcare Share) 4.26 फीसदी की गिरावट के साथ 833.35 रुपये पर और महिंद्रा फाइनेंशियल (Mahindra Finance Share) 4.17 फीसदी टूटकर 290.80 रुपये पर बंद हुआ.

स्मॉलकैप कंपनियों के शेयर भी बुरी तरह टूटे और गिरते बाजार में शुरुआत से अंत तक लाल निशान पर कारोबार करते हुए नजर आए. इनमें सबसे ज्यादा गिरावट एनबीसीसी (इंडिया) (NBCC India) का शेयर 5.73 फीसदी फिसलकर 125.95 रुपये, केईसी इंटरनेशनल (KEC International Stock) 5.71 फीसदी गिरकर 704.10 रुपये और कैस्ट्रोल इंडिया का शेयर (Castrol India Share) 5.66 फीसदी 210.80 रुपये पर क्लोज हुआ.

ईरान-इजरायल युद्ध के बाद इन शेयरों में गिरावट
शेयर बाजार में ईरान और इजरायल के बीच बढ़े तनाव का असर भी कुछ कंपनियों के शेयरों पर दिखाई दिया है. इनमें गौतम अडानी की कंपनी अडानी पोर्ट्स (Adani Port) भी शामिल है. दरअसल, इजरायल से अडानी का खास कनेक्शन है और इस कंपनी का वहां पर बड़ा कारोबार है. साल 2022 में ही अडानी पोर्ट्स एंड एसईजेड (APSEZ) ने ज्वाइंट वेंचर में इजरायल के हाइफा पोर्ट (Haifa Port) के प्राइवेटाइजेशन का टेंडर हासिल किया था. ये टेंडर करीब 1.8 अरब डॉलर का था. इस वेंचर में Adani Port की हिस्सेदारी 70 फीसदी है. युद्ध की खबर से सोमवार को Adani Port Share 2.06 फीसदी 1316.50 रुपये पर बंद हुआ.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *