Gold Silver Price Today: ईरान-इजरायल संकट का असर, सोना 300 रुपये तो चांदी के भाव 500 रुपये बढ़े
पीटीआई, नई दिल्ली। ग्लोबल मार्केट में तेजी के चलते सोमवार को देश की राजधानी दिल्ली में सोने की कीमत में 300 रुपये बढ़ गई। इसके साथ ही सोने की कीमत 73,050 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई है।
यह जानकारी HDFC Securities ने दी है। पिछले कारोबारी सत्र के दौरान सोने की कीमत 72,750 रुपये प्रति 10 ग्राम थी।
चांदी की कीमत में भी तेजी
चांदी की की कीमत में भी 500 रुपये की बढ़त देखने को मिली है। इस तेजी के साथ सोमवार को सिल्वर 85,700 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गया। इससे पहले इसकी कीमत 85,200 रुपये प्रति किलो थी।
HDFC Securities में सीनियर कमोडिटी एनालिस्ट सौमिल गांधी ने बताया कि यह तेजी विदेशी बाजार से मिले रुझान के चलते देखने को मिली है। सोमवार को राजधानी दिल्ली में सोना (24 कैरेट) 300 रुपये की तेजी के साथ 73,050 रुपये पर कारोबार कर रहा है।
इंटरनेशनल मार्केट में भी तेजी
इंटरनेशनल मार्केट में भी सोने और चांदी की कीमत में बढ़ोत्तरी देखने को मिली। सौमिल गांधी आगे बताते हैं कि ईरान और इजरायल के बीच चल रहे तनाव के चलते भी सोने की कीमत में यह तेजी देख रही है। युद्ध की आशंका के बीच निवेशक की जगह सर्राफा जैसी सुरक्षित माने जाने वाली कमोडिटी पर जमकर खरीदारी कर निवेश के जोखिम को कम कर रहे हैं।