सीएम अरविंद केजरीवाल जेल से कैसे चलाएंगे सरकार? आम आदमी पार्टी ने दिया जवाब
कथित आबकारी नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल में बंद हैं। जेल में बंद सीएम केजरीवाल ने दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा नहीं दिया है।
ईडी ने उन्हें 21 मार्च को मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत अरेस्ट किया है।
केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद से ही ये सवाल उठ रहा है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जेल से कैसे सरकार चलाएंगे? वहीं सोमवार को आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संदीप पाठक ने इसको लेकर जवाब दिया है।
संदीप पाठक ने बताया कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल हर हफ्ते अपनी कैबिनेट के दो मंत्रियों को जेल में बुलाएंगे और उनके विभागों में काम की प्रगति की समीक्षा करेंगे।
हालांकि डीजी (जेल) संजय बैनीवाल ने आम आदमी पार्टी के इस दावे पर सवाल उठाते हुए कहा न्यायिक हिरासत में कोई व्यक्ति राजनीतिक प्रकृति के दस्तावेजों पर हस्ताक्षर नहीं कर सकता।
बता दें आप सांसद पाठक और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने केजरीवाल से मुलाकात की। जिसके बाद सीएम मान ने आरोप लगाया कि तिहाड़ जेल में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से आतंकवादियों जैसा व्यवहार किया जा रहा है।