अयोध्या राम मंदिर पर बड़ा अपडेट, VIP एंट्री इस दिन तक बंद, जानें रामनवमी पर क्या होगी दर्शन की टाइमिंग?

Ram Navami Ayodhya temple: रामनवमी समारोह को लेकर अयोध्या के राम मंदिर में दर्शन करने वाले भक्तों का ताता लगा हुआ है। राम मंदिर ट्रस्ट ने इसको लेकर बड़ा अपडेट दिया है। राम मंदिर ट्रस्ट ने सोमवार (15 अप्रैल) को सभी गणमान्य व्यक्तियों और वीआईपी (VIP) से 19 अप्रैल के बाद ही अयोध्या आने की अपील जारी की है।

19 अप्रैल तक मंदिर में VIP दर्शन बंद रहेंगे।

राम नवमी 17 अप्रैल को है, इससे पहले भक्तों की भीड़ को संभालने के लिए राम मंदिर ट्रस्ट ने पूरी तैयारी कर ली है। राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा कि 16 अप्रैल से 19 अप्रैल के बीच मंदिर में आने वाले वीआईपी और प्रतिष्ठित व्यक्तियों को प्रोटोकॉल देना संभव नहीं होगा उन्हें आम भक्तों की तरह ही कतार में लगना होगा।

सुगम दर्शन (आसान पहुंच) की सुविधा और आरती (मंगल आरती, श्रृंगार आरती और शयन आरती) में शामिल होने के लिए जारी किए गए पास भी इस अवधि के दौरान निलंबित रहेंगे।

चंपत राय ने कहा, “मैं सभी वीआईपी और गणमान्य लोगों से हाथ जोड़कर अनुरोध करता हूं कि वे असुविधा से बचने के लिए 19 के बाद ही अयोध्या आएं।’ मंदिर में उस दिन 40 लाख लोगों के आने की उम्मीद है।

Ram Temple Ram Navami Timing: राम नवमी के दिन राम मंदिर के खुलने और बंद होने का समय?

राम नवमी के दिन, राम मंदिर के द्वार सुबह 3.30 बजे खोले जाएंगे और पूरे दिन खुले रहेंगे। हालांकि भोग के दौरान मंदिर बंद किया जाएगा और कपड़े बदले जाएंगे। फिलहाल, ट्रस्ट दिन भर चलने वाले रामनवमी उत्सव के बाद रात 11 बजे तक द्वार बंद करने की योजना बना रहा है।

आमतौर पर मंदिर रात 9.30 बजे बंद कर दिए जाते हैं, जिसके बाद शयन आरती होती है और भगवान को शयन कराया जाता है। ट्रस्ट के एक अन्य सदस्य अनिल मिश्रा ने कहा कि मंदिर के पुजारियों की सलाह के अनुसार अनुष्ठानों और कार्यवाही की लाइव स्क्रीनिंग की जाएगी।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *