एक साल में दोगुना होगा पैसा, एक्सपर्ट बोले- खरीदो शेयर, इसी महीने आया है कंपनी का IPO

भारती एयरटेल के पूर्ण मालिकाना हक वाली इकाई भारती हेक्साकॉम के शेयर मंगलवार को 8 पर्सेंट की तेजी के साथ 877 रुपये पर पहुंच गए हैं। ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस जेफरीज ने भारती हेक्साकॉम के शेयर खरीदने को कहा है, इसी के बाद कंपनी के शेयरों में यह तेज उछाल आया है।

जेफरीज ने भारती हेक्साकॉम (Bharti Hexacom) के शेयरों को बाय रेटिंग दी है और कंपनी के शेयरों के लिए 1080 रुपये का प्राइस टारगेट दिया है। भारती हेक्साकॉम के मजबूत ग्रोथ आउटलुक और हेल्दी मार्जिन एक्सपैंशन को देखते हुए जेफरीज कंपनी के शेयरों पर बुलिश है।

करीब दोगुना हो सकता है निवेशकों का पैसा
भारती हेक्साकॉम (Bharti Hexacom) का आईपीओ 3 अप्रैल 2024 को खुला था और यह 5 अप्रैल तक ओपन रहा। आईपीओ में कंपनी के शेयरों का दाम 570 रुपये था। अब ब्रोकरेज हाउस जेफरीज ने कंपनी के शेयरों के लिए 1080 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। जेफरीज के टारगेट प्राइस के हिसाब से भारती हेक्साकॉम के शेयरों में निवेशकों का पैसा एक साल में करीब दोगुना हो सकता है। वहीं, सोमवार 15 अप्रैल 2024 के क्लोजिंग प्राइस से भारती हेक्साकॉम के शेयरों में 34 पर्सेंट से अधिक की तेजी देखने को मिल सकती है। भारती हेक्साकॉम के शेयर सोमवार को 805.95 रुपये पर बंद हुए थे।

32% से ज्यादा के फायदे के साथ लिस्ट हुए भारती हेक्साकॉम के शेयर
भारती हेक्साकॉम (Bharti Hexacom) के शेयरों ने लिस्टिंग पर निवेशकों को अच्छा फायदा कराया है। आईपीओ में कंपनी के शेयरों का दाम 570 रुपये था। कंपनी के शेयर 12 अप्रैल 2024 को 32 पर्सेंट से ज्यादा के फायदे के साथ 755.20 रुपये पर लिस्ट हुए। लिस्टिंग वाले दिन ही कंपनी के शेयर तेजी के साथ 813.75 रुपये पर पहुंच गए। भारती हेक्साकॉम का आईपीओ टोटल 29.88 गुना सब्सक्राइब हुआ था। कंपनी के आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर्स का कोटा 2.83 गुना सब्सक्राइब हुआ। वहीं, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स का कोटा 10.52 गुना सब्सक्राइब हुआ था।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *