|

ईरान द्वारा पकड़े गए इजरायली जहाज में 17 भारतीयों के बीच केरल की महिला भी मौजूद, छुड़ाने के लिए डिप्लोमैटिक कोशिशें जारी

जरायल का एक जहाज इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है. इस मालवाहक जहाज को ईरान ने कब्जे में ले रखा है. जहाज पर कुल 25 लोग सवार हैं जिनमें 17 भारतीय हैं. अब खबर आई है कि इन 17 भारतीयों में एक महिला भी है.

 

केरल की रहने वाली इस महिला एंटेसा जोसेफ के परिवार का कहना है कि 17 भारतीयों में एंटेसा भी है लेकिन विदेश मंत्रालय को लिखे गए केरल के मुख्यमंत्री के पत्र में उसका कोई जिक्र नहीं किया गया.

इस मामले पर मुख्यमंत्री कार्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि शुरुआत में जहाज में फंसे 17 भारतीयों में किसी महिला के होने की कोई जानकारी नहीं थी. जैसे ही हमें इसके बारे में पता चला. इस मामले को केंद्र सरकार के संज्ञान में लाया गया.

उन्होंने बताया कि नॉन रेजिडेंट केरेलाइट्स अफेयर्स (एनओआरकेए) विभाग को भी जरूर कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं. महिला के पिता का कहना है कि केरल सीएम के विदेश मंत्रालय को लिखे पत्र में उनकी बेटी का नाम नहीं होने से उन्हें दुख पहुंचा है. वे मानसिक और भावनात्मक रूप से प्रभावित हुई है. सभी चैनलों और अखबारों में यही कहा जा रहा है कि इन 17 भारतीयों में तीन मलयाली हैं.

‘जहाज के मालिकाना हक वाली कंपनी ने हमें दी जानकारी’

एंटेसा के पिता का कहना है कि उनकी बेटी की मौजूदा स्थिति को लेकर उन्हें अभी तक राज्य या केंद्र सरकार की ओर से कोई अपडेट नहीं मिला है. उन्होंने कहा कि जहाज का मालिकाना हक रखने वाली कंपनी ने हमें जानकारी दी थी कि हमारी बेटी सुरक्षित है. हमने आखिरी बार शुक्रवार को उससे बात की थी.

वह रोजाना हर सुबह फोन करती थी. घटना के दिन उसने हमें फोन नहीं किया, ऐसे में हमने उसे फोन करने की कोशिश की. लेकिन संपर्क नहीं हो पाया. फिर उसी दोपहर हमें इस पूरी घटना की जानकारी मिली. इस बीच ईरान ने कहा है कि वह जल्द ही भारत सरकार के अधिकारियों को इन 17 भारतीयों से मिलने की मंजूरी देंगे.

जयशंकर के अनुरोध पर ईरान ने क्या कहा था?

ईरान सरकार ने भारत सरकार के प्रतिनिधियों से इन भारतीयों की मुलाकात को हरी झंडी दिखाई है. ईरान के विदेश मंत्री हुसैन अमीर-अब्दुल्लाहियन ने कहा था कि तेहरान जल्द ही भारत सरकार के अधिकारियों को MSC Aries जहाज में सवार भारतीयों से मिलने देगा. ईरान के विदेश मंत्री का कहना था कि उनकी सरकार कब्जे में लिए गए जहाज का ब्योरा जुटा रही है. 17 भारतीयों से भारत सरकार के प्रतिनिधियों के मिलने की जानकारी जल्द मुहैया कराई जाएगी.

इससे पहले विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ईरान के अपने समकक्ष हुसैन अमीर-अब्दुल्लाहियन से बात की थी. इस दौरान उन्होंने 17 भारतीय नागरिकों की रिहाई का मुद्दा उठाया था. जयशंकर ने फोन पर बातचीत के दौरान ईरान-इजरायल के बीच बढ़ती दुश्मनी को लेकर तनाव से बचने, संयम बरतने और कूटनीति के रास्ते पर लौटने का आह्वान किया था.

बता दें कि ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड्स ने 13 अप्रैल को होर्मुज स्ट्रेट से गुजर रहे इजरायल के एक जहाज MSC Aries को कब्जे में लिया था. यह जहाज लंदन का जोडियक मैरिटाइम है, जो इजरायल के अरबपति आइल ओफेर के जोडियक ग्रुप का है. यह जहाज संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के एक बंदरगाह से रवाना हुआ था.

MSC Aries को आखिरी बार बीते शुक्रवार को दुबई से होर्मुज स्ट्रेट की ओर जाते हुए देखा गया था. बाद में पुष्टि की गई कि ईरान ने इस जहाज को कब्जे में ले लिया है. इस जहाज में कुल 25 लोग सवार थे, जिसमें 17 भारतीय हैं. शुरुआत में केरल से सिर्फ तीन लोग सुमेश, पी वी धनेश और श्यामनाथ के ही होने की खबर थी.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *