Ramkrishna Forgings: वंदे भारत के लिए मिला रामकृष्ण फोर्जिंग्स को ऑर्डर, शेयर में 2% मजबूती, एक साल में किया पैसा डबल
Ramkrishna Forgings Share: रामकृष्ण फोर्जिंग्स को वंदे भारत ट्रेन सेट के लिए 270 करोड़ रु का ऑर्डर मिला है। इसके बाद से कंपनी का शेयर लगातार ऊपर चढ़ रहा है। मंगलवार को दोपहर 1.30 बजे भी रामकृष्ण फोर्जिंग्स के शेयर में 2 फीसदी से अधिक की मजबूती है।
बीएसई पर रामकृष्ण फोर्जिंग्स का शेयर 706.35 रु के पिछले बंद स्तर के मुकाबले सुबह 707.15 रु पर खुला और अभी तक के कारोबार में ये 729.75 रु तक चढ़ा है। 1.30 बजे ये 14.6 रु या 2.07 फीसदी की मजबूती के साथ 720.95 रु पर है। कंपनी की मार्केट कैपिटल 13,029.44 करोड़ रु है।
क्या है रामकृष्ण फोर्जिंग्स को मिला ऑर्डर
रामकृष्ण फोर्जिंग्स ने बताया इस ऑर्डर के तहत वंदे भारत ट्रेन सेट के स्लीपर वर्जन के लिए बोगी फ्रेम का डेवलपमेंट और वैलिडेशन शामिल है। 32 ट्रेन सेटों के ऑर्डर के साथ, जिसमें प्रत्येक में 16 कोच शामिल हैं, रामकृष्ण फोर्जिंग्स लिमिटेड को कुल 1,024 बोगी फ्रेम तैयार करने हैं। यह ऑर्डर बीएचईएल-टीआरएसएल कंसोर्टियम को सप्लाई किया जाएगा।
कैसा रहा है शेयर का परफॉर्मेंस
- बीते 5 दिनों में रामकृष्ण फोर्जिंग्स का शेयर 2.35 फीसदी चढ़ा है
- एक महीने में ये 15.12 फीसदी उछला है
- 6 महीनों में शेयर ने 9.8 फीसदी रिटर्न दिया है
- एक साल में 132.61 फीसदी फायदा करा चुका है
क्या है कंपनी का बिजनेस
कोलकाता स्थित रामकृष्ण फोर्जिंग्स कार्बन और एलॉय स्टील, माइक्रो-एलॉय स्टील और स्टेनलेस स्टील फोर्जिंग के क्लोज-डाई फोर्जिंग की निर्माता और सप्लायर है। कंपनी अमेरिका, मैक्सिको, तुर्किये और बेल्जियम में भी कारोबार करती है।
डिस्क्लेमर : यहां मुख्य तौर पर शेयर के रिटर्न की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।