Tata Power Dividend: 8 मई को नतीजों का ऐलान करेगी टाटा पावर, शेयरहोल्डर्स को मिलेगा डिविडेंड का तोहफा
Tata Power Dividend: तिमाही नतीजे पेश करने का सीजन शुरू हो गया है, जिसकी शुरुआत आईटी दिग्गज टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने की है। कई लिस्टेड कंपनियों ने जनवरी-मार्च 2024 तिमाही के लिए अपने नतीजे जारी करना शुरू कर दिया है।
टाटा ग्रुप की एक और कंपनी जल्द ही अपनी चौथी तिमाही के नतीजे पेश करने के लिए तैयार है। भारतीय पावर सेक्टर की प्रमुख कंपनी टाटा पावर ने सोमवार को बताया कि इसके बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की चौथी तिमाही और 31 मार्च, 2024 को समाप्त वित्तीय वर्ष के वित्तीय नतीजों पर विचार करने और मंजूरी देने के लिए अगले महीने बैठक होने वाली है।
8 मई को होगा नतीजों का ऐलान
एक एक्सचेंज फाइलिंग में टाटा पावर ने बताया कि इसके बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की एक बैठक बुधवार 8 मई 2024 को होगी, जिसमें वित्तीय नतीजों को मंजूरी दी जाएगी। टाटा पावर आम तौर पर अपनी तिमाही इनकम के नतीजे शेयर बाजार बंद होने के बाद घोषित करती है।
डिविडेंड का भी करेगी ऐलान
टाटा ग्रुप की कंपनी अपने शेयरधारकों के लिए डिविडेंड की घोषणा करने के लिए तैयार है। टाटा पावर ने कहा है कि ये वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए डिविडेंड, यदि कोई हो, की सिफारिश भी 8 मई की बैठक में करेगी।
कब-कब दिया है डिविडेंड
2023 में, टाटा पावर ने जून में 2 रुपये का डिविडेंड घोषित किया। साल 2022 में इसने जून महीने में 1.75 रुपये का डिविडेंड देने का ऐलान किया। साल 2021 में जून महीने में कंपनी ने 1.55 रुपये का डिविडेंड देने का ऐलान किया। 2020 में पावर सेक्टर की कंपनी ने जून महीने में ही 1.55 रुपये का डिविडेंड घोषित किया था। 2019 में कंपनी ने जून महीने में 1.3 रुपये का डिविडेंड घोषित किया था।
डिस्क्लेमर : यहां निवेश की सलाह नहीं दी गई है। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।