रामलला के ‘सूर्य तिलक’ का पीएम ने किए दर्शन, बोले- अयोध्या में भव्य और ऐतिहासिक जन्मोत्सव

योध्या में श्री राम जन्मभूमि परिसर भगवान राम के जन्मोत्सव मनाया जा रहा है। रामलला के सूर्य तिलक का भव्य नजारा देखने के बाद पीएम मोदी ने अयोध्या में मनाए जा रहे इस उत्सव को भव्य और ऐतिहासिक बताया।

 

श्री राम जन्मभूमि परिसर में राम जन्मोत्सव के पावन मुहूर्त ठीक 12:00 बजे राम मंदिर सहित रामनगरी के हजारों मंदिरों में शंख ध्वनि व घण्टा घड़ियाल की ध्वनि पूरी रामनगरी में गूंज उठी। ठीक 12 बजे भगवान सूर्यदेव ने जब अपनी रश्मियों से तिलक किया तो त्रेता युग जीवंत हो उठा। सूर्य की किरणें पांच मिनट तक रामलला के मस्तक पर विराजीं। इसका साक्षी बनकर भक्त निहाल हो उठे।

इस भव्य दृश्य का सजीव प्रसारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंटरनेट पर देखा। रामलला के सूर्य तिलक को देखने के बाद पीएम ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, “करोड़ों भारतीयों की तरह, यह मेरे लिए बहुत भावुक क्षण है। अयोध्या में भव्य राम नवमी ऐतिहासिक है। यह सूर्य तिलक हमारे जीवन में ऊर्जा लाए और यह हमारे देश को नई ऊंचाइयों को छूने के लिए प्रेरित करे।”

रामलला के सूर्य तिलक को लेकर पीएम ने आगे कहा, “नलबाड़ी की सभा के बाद मुझे अयोध्या में रामलला के सूर्य तिलक के अद्भुत और अप्रतिम क्षण को देखने का सौभाग्य मिला। श्रीराम जन्मभूमि का ये बहुप्रतीक्षित क्षण हर किसी के लिए परमानंद का क्षण है। ये सूर्य तिलक, विकसित भारत के हर संकल्प को अपनी दिव्य ऊर्जा से इसी तरह प्रकाशित करेगा।”

वहीं गृह मंत्री अमित शाह ने रामलला के जन्मोत्सव की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, “आज अयोध्या के श्री राम मंदिर में रामनवमी के मंगल अवसर पर प्रभु श्री राम का सूर्य तिलक किया गया। प्रभु ने आज चैत्र शुक्ल की नवमी तिथि को अभिजीत मुहूर्त में जन्म लिया था। हम सब बेहद सौभाग्यशाली हैं कि प्रभु का 500 सालों बाद अपने मंदिर में सूर्य तिलक के विलक्षण दृश्य का इसी जन्म में हमें साक्षात्कार हुआ है।”

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *