वोटर आईडी कार्ड नहीं मिल रहा तो डाउनलोड करें ई वोटर कार्ड, जानें पूरी प्रक्रिया

Loksabha election 2024 e-voter id card download: लोकसभा चुनाव 2024 में डिजिटल वर्ल्ड का रंग चढ़ता नजर आ रहा है। यही वजह है कि इलेक्शन कमिशन ने ज्यादातर प्रक्रिया को ऑनलाइन माध्यम से भी जोड़ा है।

लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान शुरू हो चुके हैं। ऐसे में अगर वोट देने जा रहे हैं और आपका वोटर आई डी नहीं मिल रहा है तो परेशान होने और समय बर्बाद करने के बजाए आप चाहें तो चुनाव आयोग के इस डिजिटल प्रोसेस का फायदा उठा सकते हैं। आप घर बैठे ही ई वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

क्या है ई वोटर आईडी कार्ड

चुनाव आयोग ने वोटर्स को डिजिटल मतदाता पहचान पत्र की सुविधा दी है। इसे इलेक्ट्रॉनिक इलेक्टोरल फोटो आईडी कार्ड ई-ईपीआईसी कार्ड के नाम से भी जाना जाता है। इस कार्ड को कोई भी व्यक्ति वोटर हेल्पलाइन ऐप या चुनाव आयोग की वेबसाइट voters.eci.gov.in/form8 से डाउनलोड कर सकता है। अगर चाहें तो इसे मोबाइल, आईपैड, डिजी लॉकर में डाउनलोड करके सेव कर सकते हैं और चाहें तो इसे प्रिंट भी करवा सकते हैं।

ये भी पढ़ें- वोटिंग लिस्ट में अपना नाम कैसे चेक करें? जानें Step By Step Process

क्या वोटर आईडी कार्ड से अलग है ई वोटर कार्ड

ई वोटर कार्ड वोटर आईडी कार्ड की तरह ही दिखता है। ये एक नॉन एडिटेबल पीडीएफ वर्जन है। चाहें तो इसे भी आप वोटर आईडी की तरह आइडेंटिटी और एड्रेस प्रूफ की तरह इस्तेमाल किया जाता है।

 

 

 

ई वोटर आई डी कार्ड को ऐसे करें डाउनलोड

ई वोटर आईडी को डाउनलोड करने के लिए इस प्रोसेस को फॉलो करें।

  • इसके लिए राष्ट्रीय मतदाता पोर्टल यानी voters.eco.gov.in पर लॉग इन करें।
  • अगर न्यू यूजर हैं तो आपको पहले रजिस्टर करना होगा तभी आप लॉग इन कर सकते हैं।
  • लॉग इन करते ही आपको पेज पर ई-ईपीआईसी डाउनलोड करने का ऑप्शन दिखेगा।
  • इसके बाद Epic नंबर या फॉर्म रेफरेंस नंबर फिल करें। इसके बाद आपको रजिस्टर मोबाइल नंबर डालकर ओटीपी दर्ज करना होगा।
  • अब आप ई वोटर आईडी कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *