Elon Musk: दुनिया के सबसे अमीर कारोबारी एलन मस्क ने भारत दौरा टाला, जानिए क्या बताई वजह
Elon Musk News: इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला (Tesla) के प्रमुख और दुनिया के सबसे अमीर लोगों में से एक एलन मस्क ने अपनी बहुप्रतीक्षित भारत यात्रा स्थगित कर दी है। स्पेसएक्स के संस्थापक और सीईओ एलन मस्क, अपनी दो दिवसीय भारत यात्रा के दौरान नई दिल्ली में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने वाले थे।
एलन मस्क ने भारत की यात्रा टालने के पीछे अचानक से कुछ जरूरी काम का आ जाना बताया है। उन्होंने एक ट्वीट में कहा है, कि “दुर्भाग्य से, टेस्ला की बहुत भारी दायित्वों की वजह से भारत की यात्रा टालनी पड़ी है, लेकिन मैं इस वर्ष के अंत में यात्रा के लिए बहुत उत्सुक हूं।”
एलन मस्क का भारत दौरा टला
पिछले हफ्ते एलन मस्क, जो एक्स (पूर्व में ट्विटर) के भी मालिक हैं, उन्होंने भारत में पीएम मोदी के साथ अपनी मुलाकात की पुष्टि की थी। उन्होंने एक्स पर लिखा, “भारत में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के लिए उत्सुक हूं।”
DogeDesigner के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए एलन मस्क ने भारत दौरा टालने की पुष्टि की है। DogeDesigner ने अपनी ट्वीट में लिखा है, कि “एलन मस्क का भारत दौरा 21 और 22 अप्रैल को प्रस्तावित था, जो टल गया है। उन्हें टेस्ला का अर्निंग कॉल, जो बहुत जरूरी है, वो 23 अप्रैल को अटेंट करना है। और यात्रा टलने के पीछे ये वजह हो सकती है।”
ऐसा माना जा रहा था, कि एलन मस्क भारत में फैक्ट्री बनाने के लिए 2-3 अरब डॉलर के निवेश की घोषणा करने वाले थे। एलन मस्क ने पिछले साल जून में संयुक्त राज्य अमेरिका की यात्रा के दौरान पीएम मोदी से मुलाकात की थी। और उस दौरान, टेस्ला प्रमुख ने पीएम मोदी के साथ 2024 में भारत आने की उनकी योजना और टेस्ला की भारतीय बाजार में एंट्री करने और बहुप्रतीक्षित फैक्ट्री स्थापित करने की योजना पर चर्चा की थी।
एलन मस्क की भारत यात्रा की घोषणा केंद्र सरकार द्वारा नई इलेक्ट्रिक वाहन नीति की घोषणा के बाद होने वाली थी, जिसमें न्यूनतम 500 मिलियन डॉलर के निवेश के साथ भारत में विनिर्माण इकाइयां स्थापित करने वालों को आयात शुल्क में रियायत की पेशकश की गई थी।