Winter Hacks: ऊनी कपड़ों में निकल आएं हैं रोएं, तो इन तरीकों से हटाएं

Winter Hacks: ऊनी कपड़ों में निकल आएं हैं रोएं, तो इन तरीकों से हटाएं

सर्दियों में अक्सर ऊनी कपड़ों में रोएं निकल आते हैं। जिनकी वजह से वो भद्दे दिखने लगते हैं। कई बार तो रोएं निकल आने की वजह से ऊनी कपड़ों को लोग बेकार समझकर रख देते हैं। अगर आपके वुलेन क्लोथ्स भी रोएं निकलने की वजह से बेकार हो गए हैं। तो इन स्मार्ट हैक्स को कभी भी फॉलो करें। कुछ ही मिनट में सारे रोएं निकल जाएंगे और स्वेटर बिल्कुल नया सा दिखने लगेगा। चलिए जानें कौन से हैं वो स्मार्ट हैक्स।

कंघी का इस्तेमाल करें
अगर आपके पास छोटी और पतले दांत वाली कंघी है तो इसका इस्तेमाल करें। कपड़े के अपोजिट साइड इस कंघी को चलाएं। धीरे-धीरे चलाने से सारे रोएं निकल जाएंगे।

रेजर आएगा काम
स्वेटर में रोएं निकल आए हैं तो रेजर की मदद से भी इसे हटाया जा सकता है। बस धीरे-धीरे रेजर को रोएं के अपोजिट साइड पर चलाएं। इससे सारे रोएं निक जाते हैं और स्वेटर नया दिखने लगता है।

टेप
अगर रोएं छोटे हैं या फिर स्वेटर पर आपके पालतू कुत्ते का फर चिपक गया है तो इसे छुड़ाने के लिए टेप मदद करेगा। टेप को रोएं वाले हिस्से पर चिपकाएं और अपोजिट साइड खींच लें। इससे महीन और छोटे चिपके रोएं निकल जाएंगे।

हेयर ड्रायर
हेयर ड्रायर को कूलिंग मोड पर सेट करें और रोएं पर चलाएं। इससे सारे रोएं साफ हो जाएंगे।

लिंट रिमूवर
वैसे तो मार्केट में कपड़ों के रोएं हटाने और ब्लेजर वगैरह साफ करने के लिए लिंट रिमूवर ब्रश आता है। जिसकी मदद से आसानी से महीन और मोटे रोएं को साफ किया जा सकता है।

ऊनी कपड़े पहनकर ना सोएं
अगर आप ऊनी कपड़ों को पहनकर लेट जाते हैं या सो जाते हैं तो कई बार उसमे रोएं निकल आते हैं। क्योंकि ऊन काफी सॉफ्ट होते हैं और जरा सी रगड़ धागों को एक जगह इकट्ठा कर देती है। ऊनी कपड़ों पर रोएं ना निकलें इसलिए स्वेटर पहनकर ना सोएं।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *