खुल गया एक और IPO, 54 रुपये शेयर का दाम, अभी से 40 रुपये का फायदा
एक और कंपनी का आईपीओ दांव लगाने के लिए खुल गया है। यह कंपनी के सी एनर्जी एंड इंफ्रा है। कंपनी का आईपीओ 28 दिसंबर से 2 जनवरी तक खुला रहेगा। के सी एनर्जी के आईपीओ (Kay Cee Energy IPO) का प्राइस बैंड 51 से 54 रुपये है। के सी एनर्जी के शेयर ग्रे मार्केट में अभी से ताबड़तोड़ परफॉर्मेंस दिखा रहे हैं। कंपनी के शेयर ग्रे मार्केट में करीब 75 पर्सेंट के प्रीमियम के साथ ट्रेड कर रहे हैं। के सी एनर्जी के शेयरों का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) इशारा कर रहा है कि लिस्टिंग पर कंपनी के शेयर तगड़ा फायदा करा सकते हैं।
90 रुपये के ऊपर लिस्ट हो सकते हैं शेयर
के सी एनर्जी के आईपीओ (Kay Cee Energy IPO) का प्राइस बैंड 51 से 54 रुपये है। कंपनी के शेयरों का ग्रे मार्केट प्रीमियम 40 रुपये पहुंच गया है। 54 रुपये के प्राइस बैंड पर के सी एनर्जी के शेयर 94 रुपये पर लिस्ट हो सकते हैं। आईपीओ में जिन निवेशकों के हाथ कंपनी के शेयर लगेंगे, वह लिस्टिंग वाले दिन 75 पर्सेंट के करीब फायदे की उम्मीद कर सकते हैं। के सी एनर्जी एंड इंफ्रा के पब्लिक इश्यू का टोटल साइज 15.93 करोड़ रुपये का है। कंपनी के शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के SME प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होंगे।
1 लॉट के लिए दांव लगा पाएंगे रिटेल इनवेस्टर्स
के सी एनर्जी के आईपीओ (Kay Cee Energy IPO) में रिटेल इनवेस्टर्स केवल 1 लॉट के लिए बोली लगा पाएंगे। आईपीओ की एक लॉट में 2000 शेयर हैं। यानी, रिटेल इनवेस्टर्स को 108000 रुपये का निवेश करना होगा। कंपनी के आईपीओ में शेयरों का अलॉटमेंट 3 जनवरी 2024 को फाइनल होगा। वहीं, के सी एनर्जी के शेयर शुक्रवार 5 जनवरी 2024 को बाजार में लिस्ट होंगे। के सी एनर्जी एंड इंफ्रा की शुरुआत साल 2015 में हुई थी। कंपनी इलेक्ट्रिसिटी ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम्स के लिए कंस्ट्रक्शन एंड कमीशनिंग सर्विसेज उपलब्ध कराती है।