GT vs RCB Playing 11: गुजरात के ‘शेर’ क्या अपने घर में बेंगलुरु को कर पाएगी ढेर? जानें प्लेइंग-11 और हेड टू हेड रिकॉर्ड

GT vs RCB Playing XI Prediction: गुजरात टाइटंस की टीम इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 में प्लेऑफ की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए आए आज यानी के रविवार दोपहर को अपने घर में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) से टकराएगी.

दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. यह स्टेडियम इस सीजन पांचवें मैच की मेजबानी करेगी. गुजरात के लिए 17वां सीजन अब तक ज्यादा खास नहीं रहा है. टीम को नौ मैचों में अब तक केवल चार में ही जीत मिली है और पांच में हार. टीम फिलहाल तालिका में सातवें स्थान पर है.

गुजरात टाइटन्स को अपने तेज गेंदबाजों के प्रदर्शन में सुधार की दरकार है. इस पूरे आईपीएल में उनकी तेज गेंदबाजी इकाई काफी कमजोर रही है. मोहित शर्मा (10 विकेट, इकोनोमी: 10.35), उमेश यादव (7 विकेट, 10.55), संदीप वारियर (5 विकेट, 10.85) ने काफी रन लुटाये हैं जबकि स्पेंसर जॉनसन और अजमतुल्लाह उमरजई जैसे बैकअप तेज गेंदबाज भी ज्यादा आत्मविश्वास से गेंदबाजी नहीं कर पाये हैं. उनके स्पिनर राशिद खान (8 विकेट), आर साई किशोर और नूर अहमद (प्रत्येक 6 विकेट) शानदार प्रदर्शन नहीं कर पाये हैं लेकिन ठीक ठाक गेंदबाजी कर रहे हैं.

आरसीबी के मध्यक्रम में मौजूद रजत पाटीदार और कैमरन ग्रीन ने लय हासिल कर ली है तो इस तिकड़ी का काम अब और मुश्किल हो जायेगा. पाटीदार ने सत्र में सामान्य शुरूआत के बाद अपने बल्लेबाजी कौशल का अच्छा प्रदर्शन किया है, विशेषकर स्पिनरों के खिलाफ. उन्होंने पिछले दो मैचों में सुनील नारायण और वरुण चक्रवर्ती (केकेआर) और मयंक मार्कंडेय (सनराइजर्स हैदराबाद) का सामना करते हुए शानदार अर्धशतक जड़े. अब वह स्पिनरों के खिलाफ भी इसी तरह का प्रदर्शन दोहराने के लिए बेताब होंगे। ग्रीन ने भी सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 20 गेंद में 37 रन की पारी के दौरान प्रभावित किया और आरसीबी को 200 रन के पार पहुंचाया.

गुजरात टाइटन्स के बल्लेबाज भी आरसीबी से प्रेरणा लेना चाहेंगे. साई सुदर्शन और कप्तान शुभमन गिल ने इस आईपीएल में 300 से अधिक रन बनाए हैं। लेकिन गुजरात टाइटन्स का मध्यक्रम उनकी तरह खेलने में सक्षम नहीं रहा है. डेविड मिलर (138 रन), शाहरुख खान (30), विजय शंकर (73) और राहुल तेवतिया (153) जैसे खिलाड़ियों ने अच्छी शुरूआत की लेकिन वे पारी को आगे बढ़ाने में असफल रहे. घरेलू टीम को आरसीबी के गेंदबाजों के खिलाफ उनसे अच्छे योगदान की जरूरत होगी.

गुजरात vs बेंगलुरु के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड

आईपीएल के इतिहास में गुजरात vs बेंगलुरु के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो इसमें गुजरात का पलड़ा थोड़ा भारी रहा है. दोनों टीमों के बीच इस लीग में अब तक केवल तीन ही मैच खेले गए हैं. इसमें से गुजरात ने दो और बेंगलुरु ने एक मैच में जीत दर्ज की है. गुजरात vs बेंगलुरु के बीच पिछली भिड़ंत 21 मई, 2023 को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुई थी, जिसमें गुजरात ने बेंगलुरु को छह विकेट से रौंदा था.

गुजरात vs बेंगलुरु मैच की संभावित प्लेइंग इलेवन:

गुजरात टाइटंस संभावित प्लेइंग इलेवन: रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुबमन गिल (कप्तान), डेविड मिलर, अजमतुल्लाह उमरजई, राहुल तेवतिया, शाहरुख खान, राशिद खान, आर साई किशोर, नूर अहमद, मोहित शर्मा, संदीप वारियर.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु संभावित प्लेइंग इलेवन: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विल जैक्स, रजत पाटीदार, कैमरून ग्रीन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, लॉकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद सिराज, यश दयाल.

टीम:

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: फाफ डु प्लेसी (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, विराट कोहली, रजत पाटीदार, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक, सुयश प्रभुदेसाई, विल जैक्स, महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, मनोज भंडागे, मयंक डागर, विजयकुमार वैश्यक। आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, रीस टॉपले, हिमांशु शर्मा, राजन कुमार, कैमरन ग्रीन, अल्जारी जोसफ, यश दयाल, टॉम करन, लॉकी फर्ग्यूसन, स्वप्निल सिंह, सौरव चौहान.

गुजरात टाइटन्स: शुभमन गिल (कप्तान), डेविड मिलर, मैथ्यू वेड, रिद्धिमान साहा, केन विलियमसन, अभिनव मनोहर, बी साई सुदर्शन, दर्शन नालकांडे, विजय शंकर, जयंत यादव, राहुल तेवतिया, नूर अहमद, साई किशोर, राशिद खान, जोशुआ लिटिल, मोहित शर्मा, अजमतुल्लाह उमरजई, उमेश यादव, शाहरुख खान, सुशांत मिश्रा, कार्तिक त्यागी, मानव सुथार, स्पेंसर जॉनसन, संदीप वारियर, बी आर शरथ.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *