|

करिश्मा कपूर स्कूल से आने के बाद माधुरी दीक्षित के डांस को करती थीं कॉपी, एक्ट्रेस ने शेयर किया किस्सा

Madhuri Dixit and Karisma Kapoor : बॉलीवुड की ‘धक-धक गर्ल’ माधुरी दीक्षित का फैन हर कोई था, और आज भी वो कई दिलों पर राज करती हैं. माधुरी सिर्फ अपने दर्शकों की पसंद ही नहीं थीं, बल्कि कई बॉलीवुड सितारे भी उनके काम के फैन भी हुआ करते थे.

90s की पॉपुलर एक्ट्रेस करिश्मा कपूर भी अपने समय की बड़ी हीरोइन रहीं हैं, लेकिन हाल ही में उन्होंने बताया कि बचपन में वो माधुरी दीक्षित की फैन हुआ करती थीं और आज भी उन्हें पसंद करती हैं. हाल ही में एक्‍ट्रेस करिश्मा कपूर को सुनील शेट्टी और माधुरी दीक्षित नेने के साथ रियलिटी शो ‘डांस दीवाने’ के सेट पर देखा गया. करिश्मा ने माधुरी दीक्षित के साथ काम करने के अपने अनुभवों को याद किया. करिश्मा ने कहा, ‘मैं उनके डांस की प्रशंसा करते हुए बड़ी हुई हूं.’

करिश्मा ने शेयर किया किस्सा

आईएएनएस की रिपोर्ट के अनुसार, एक्‍ट्रेस ने इंस्टाग्राम हैंडल पर उन दो सितारों के बारे में बात की, जो वर्तमान में डांस-आधारित रियलिटी शो ‘डांस दीवाने’ में जज की भूमिका निभा रहे हैं. करिश्मा ने शेयर किया, ‘मुझे ‘एक दो तीन’ गाना याद है, जब मैं स्कूल से आकर इसके स्टेप्स करने की कोशिश करती थी और फिर मुझे एक डांस फिल्म में उनके साथ काम करने का मौका मिला. यह मेरे लिए बहुत बड़ी बात थी, और फिर यहां सेट पर उनके साथ रहना हमेशा बहुत मजेदार होता है.’ हिंदी सिनेमा की ‘ट्विंकल टोज’ कही जाने वाली माधुरी ने 1984 में ‘अबोध’ फिल्‍म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था.

करिश्मा और माधुरी ने ‘दिल तो पागल है’ में स्क्रीन शेयर किया

माधुरी ने केवल अपने अभिनय से ही नहीं बल्कि ‘चोली के पीछे’, ‘मेरा पिया घर आया’, ‘एक दो तीन’ और ‘धक धक करने लगा’ जैसे कई अन्य गानों से भी लोगों का दिल जीत लिया. करिश्मा और माधुरी ने पहली बार 1997 की फिल्म ‘दिल तो पागल है’ में स्क्रीन शेयर की थी, जहां उनका प्रतिष्ठित ट्रैक ‘डांस ऑफ एनवी’ तुरंत हिट हो गया था. एक्‍ट्रेस ने सुनील शेट्टी के साथ अपने अनुभवों को भी याद किया, जिनके साथ उन्होंने 1990 के दशक की ‘रक्षक’, ‘गोपी किशन’ और ‘कृष्णा’ जैसी फिल्मों में काम किया था, जिसमें चार्टबस्टर गाना ‘झांझरिया’ था. करिश्मा ने बताया कि सुनील अक्सर उनके साथ मजाक करते थे. उन्‍होंने कहा, ‘जब भी हम सेट पर होते थे, सुनील हमेशा मेरे साथ बहुत मजाक करते थे.’

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *