आदि कैलाश-ओम पर्वत को छह हेलीकॉप्टर से दर्शन; पीएम मोदी के जाने बाद बढ़ी डिमांड

त्तराखंड में दूरस्थ इलाकों में पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आदि कैलाश, ओम पर्वत हेली दर्शन टूर पैकेज भी लॉन्च किया गया है। इस साल नवम्बर से शुरू होने वाले शीतकालीन हेली दर्शन पैकेज के लिए पायलट रन अप्रैल-मई, 2024 से लगातार जारी हैं।

 

इसके तहत हर बैच में 12 से 15 पर्यटक होंगे। आदि कैलाश एवं ओम पर्वत के हवाई दर्शन के दौरान छह हेलीकाप्टर सेवाएं देंगे। आपको बता दें कि बीते साल 2023 में पीएम मोदी ने भी आदि कैलाश और ओम पर्वत के दर्शन किए थे।

पीएम मोदी के दर्शन करने के बाद देशभर से लोगों में यात्रा को लेकर काफी उत्साह दिखाई दे रहा है। विगत दिनों आंधप्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, दिल्ली के तीर्थ यात्रियों ने हेलीकॉप्टर से आदि कैलाश के दर्शन किए थे। हेलीकॉप्टर बुकिंग को लेकर पूछताछ भी जारी है।

पर्यटन विकास परिषद करा रहा दर्शन
उत्तराखंड में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा दिये जाने के उद्देश्य से उत्तराखण्ड पर्यटन विकास परिषद द्वारा एक नई पहल की है, जिसमें पर्यटकों को हैलीकाप्टर से पिथौरागढ़ स्थित भगवान शिव के निवास स्थान ‘आदि कैलाश और ऊँ पर्वत’ के दर्शन कराये जा रहे हैं।

सभी पर्यटकों की सुविधा के लिए होटल से हैलीपैड और यात्रा के बाद हैलीपैड से होटल तक सुविधाजनक कार द्वारा पहुंचा गया था। यही नहीं, हेली यात्रा से पहले, सभी तीर्थ यात्रियों को पारम्परिक मंत्रोचारण एवं माल्यापर्ण कर उनका स्वागत किया गया।

दो घंटे की होगी उड़ान
पिथौरागढ़ जिले में आदि कैलास और ऊं पर्वत के दर्शन के साथ ही लगभग 02 घंटे की इस उड़ान के दौरान पर्यटकों ने कई अन्य चोटियों, विहंगम दृश्यों का आनन्द प्राप्त किया। यात्रा के दौरान गाईड के माध्यम से पर्यटकों को सभी पर्यटन गतंव्यों तथा चोटियों के सम्बन्ध में जानकारी दी गई। इस पैकेज का आरम्भिक मूल्य रू0 26,000/- कर अतिरिक्त है।

यहां हो सकेगी बुकिंग
पर्यटन विभाग दिनांक 15.04.2024 से 04 रात/05 दिन की आदि कैलाश तथा ऊँ पर्वत की यात्रा भी शुरू करने जा रहा है। इस पैकेज के अन्तर्गत पर्यटकों को रात्रि विश्राम हेतु पिथौरागढ़ में 01 रात तथा गूंजी/नाभी/नेपलच्यू के होमस्टे में 03 रात की व्यवस्था सम्मिलित होंगी। साथ ही कुल 06 हैली यात्रायें तथा All Terrain Vehicles द्वारा दुर्गम मार्गों पर आवागमन भी पैकेज में शामिल होगा। पैकेज की अधिक जानकारी www.triptotemples.com पर उपलब्ध है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *