Global NCAP ने तीन दमदार गाड़ियों का किया Crash Test, जानें किसको मिली कितनी सेफ्टी रेटिंग
होंडा अमेज को ग्लोबल एनसीएपी कार क्रैश टेस्ट में 2-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। ये स्कोर एडल्ट सेफ्टी के लिए है। वहीं चाइल्ड सेफ्टी के लिए कार को 0-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है।
कार में थ्री पॉइंट सीट बेल्ट्स, पैसेंजर एयरबैग डिसकनेक्ट स्विच की गैरमौजूदगी और कुछ CRS (चाइल्ड रेस्ट्रेंट सिस्टम) की कमी की वजह से इसे 0-स्टार चाइल्ड सेफ्टी रेटिंग मिली है।
साल 2019 में होंडा अमेज को एडल्ट सेफ्टी के लिए 4-स्टार रेटिंग और चाइल्ड सेफ्टी में 1-स्टार रेटिंग मिली हुई थी लेकिन नए सेफ्टी नॉर्म्स की वजह से इसकी एडल्ट और चाइल्ड सेफ्टी में गिरावट आई है। अब इसे चाइल्ड सेफ्टी के लिए 0 और एडल्ट सेफ्टी के लिए 2 स्टार मिले हैं।
Honda Amaze का क्रैश टेस्ट
इसमें 3-साल और डेढ़ साल की उम्र के बराबर के डमी का इस्तेमाल चाइल्ड सेफ्टी क्रैश टेस्ट के लिए किया गया। लेकिन आगे की टक्कर में डमी के सीने और गर्दन पर काफी बुरा असर हुआ।
वहीं एडल्ट सेफ्टी टेस्ट में सिर्फ की सुरक्षा, सीट बेल्ट रिमाइंडर, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे फीचर्स की कमी दिखाई दी। ये फीचर्स सिर्फ ड्राइवर सीट के लिए ही उपलब्ध थे।
भारतीय बाजार के लिए होंडा ने हाल में अमेज के सेफ्टी फीचर्स अपडेट किए हैं। भारत में अमेज की कीमत 7।93 लाख रुपये से 9।36 लाख रुपये के बीच है। ये कीमतें एक्स-शोरूम के हिसाब से हैं।
Kia Carens का क्रैश टेस्ट
किआ कैरेंस को पहले क्रैश टेस्ट में एडल्ट प्रोटेक्शन के लिए 0-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली थी। इसके बाद कार का दोबारा क्रैश टेस्ट किया गया। इसके बाद कार को ग्लोबल एनसीएपी क्रैश टेस्ट में एडल्ट सेफ्टी के लिए 3-स्टार रेटिंग और चाइल्ड सेफ्टी के लिए 5-स्टार रेटिंग मिली है।
Mahindra Bolero Neo का क्रैश टेस्ट
महिंद्रा बोलेरो ने GlobalNCAP ने कार क्रैश टेस्ट में एडल्ट सेफ्टी के लिए 1 स्टार और चाइल्ड सेफ्टी के लिए भी 1 स्टार रेटिंग हासिल की है।
नई होंडा अमेज में क्या होगा खास
इस कार में अब पांचों सीट्स के लिए सीट बेल्ट रिमाइंडर मिलता है। फेस्टिव सीजन में इस कार को कॉस्मेटिक अपडेट भी मिल सकते हैं। 2024 होंडा अमेज में बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जा सकता है।
इसके अलावा ये कार 1.2 लीटर, 4-सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ आएगी, जो 89bhp की पावर और 110 Nm का टॉर्क जनरेट करेगा। इंजन के साथ मैनुअल और CVT गियरबॉक्स का ऑप्शन रहेगा।