टोयोटा ने बाजार में उतारी अपनी ये दमदार Innova Hycross , जानें कीमत और सेफ्टी फीचर्स
छोटे परिवारों के आँखों का तारा बनेगी Toyota Innova Hycross की खचाखच फीचर्स वाली कार।देश की पहली पसंद बनकर भारतीय बाजार में उतरेगी Toyota Innova Hycross के नए मॉडल वाली धांसू कार। जो नए मॉडल की किफायती माइलेज के साथ सेफ्टी फीचर्स भी दिखाई देंगे।
Toyota Innova Hycross फीचर्स
Toyota Innova Hycross वेरिएंट में अपने साथ बहुत से फीचर्स भी सामने आ रहे।जिसमे ऑटोमेटिक गियर बॉक्स के साथ फ्रंट पार्किंग सेंसर, 360 Degree Camera, Automatic AC, Touch Screen Infotainment System, Surround Sound Bar, Reclining Seats, Rear AC Vent, Power Windows और इलेक्ट्रिक Sunroof जैसी बहुत सी सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएगी। छोटे परिवारों के आँखों का तारा बनेगी Toyota Innova Hycross की खचाखच फीचर्स वाली कार।
Toyota Innova Hycross सेफ्टी फीचर्स
आपको बता दें की इस SUV को सेफ्टी के मामले में 5 स्टार रेटिंग मिली हैं। जिसमे 6 Airbags, Tire Pressure Monitoring System, Vehicle Stability Control और ADAS जैसे बहुत से फीचर्स भी मिलेंगे।
Toyota Innova Hycross माइलेज
Toyota Innova Hycross 2024 में सिर्फ 2 लीटर पेट्रोल engine भी मिलेगा।जिसमे डीजल engine का ऑप्शन नहीं मिलेगा। भारत में टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस पेट्रोल और हाइब्रिड (इलेक्ट्रिक + पेट्रोल) वेरिएंट में प्राप्त किये जयेगे। टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस के पेट्रोल वेरिएंट का औसत माइलेज 16.13 किमी/लीटर है।
Toyota Innova Hycross कीमतें
Toyota Innova Hycross की ऑन-रोड रेंज 21.32 लाख रुपये से चालू होगी। जिसके टॉप वेरिएंट की ऑन रोड रेंज रु.35.88 लाख बताई जा रही। छोटे परिवारों के आँखों का तारा बनेगी Toyota Innova Hycross की खचाखच फीचर्स वाली कार।