Fancy Number Plate: बिजनेसमैन ने 9999 फैंसी नंबर के लिए चुकाए 25.5 लाख, कार की कीमत 2.1 करोड़ रुपये

कारों के लिए लोग अच्छा खासा पैसा खर्च करते हैं, वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो कार की नंबर प्लेट के लिए भी लाखों रुपये खर्च कर सकते हैं. ऐसा ही एक मामला हैदराबाद से सामने आया है, जहां एक बिजनेसमैन ने अपनी मनपसंद नंबर प्लेट लगवाने के लिए 25.5 लाख रुपये खर्च कर डाले हैं. इस बिजनेसमैन के पास टोयोटा लैंड क्रूजर एलएक्स मॉडल है, जिसकी कीमत लगभग 2.1 करोड़ रुपये है.

हैदराबाद सेंट्रल जोन (खैरताबाद), RTA (रीजनल ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी) के मुताबिक वो सिर्फ एक दिन में कस्टमाइज फैंसी नंबर प्लेट्स की नीलामी करके लगभग 43.70 लाख रुपये कमाए हैं. इस नीलामी में सबसे ज्यादा ध्यान खींचा ‘TG-09 9999’ नंबर प्लेट ने, जिसके लिए साढ़े पच्चीस लाख रुपये चुकाए गए.

बिजनेसमैन ने ये नंबर प्लेट खरीदी सोनी ट्रांसपोर्ट सॉल्यूशंस से खरीदी थी. इसी के साथ ट्रांसपोर्ट कंपनी ने तेलंगाना में नया रिकॉर्ड बनाया है. ये रिकॉर्ड फैंसी नंबर प्लेट के लिए सबसे महंगी नीलामी के लिए है. इससे पहले कंपनी ने अगस्त 2023 में 9999 नंबर प्लेट के लिए 21.6 लाख रुपये की नीलामी का रिकॉर्ड बनाया था.
लाखों में बिकीं ये नंबर प्लेट
इसे अलावा TG 09 A 0006 नंबर प्लेट की नीलामी 2.76 लाख में, TG 09 A 0005 नंबर प्लेट 1.80 लाख में, TG 09 A 0019 नंबर प्लेट 1.20 लाख में, TG 09 9799 नंबर प्लेट 1.16 लाख में, TG 09 A 0009 नंबर प्लेट 1.10 लाख रुपये में नीलाम हुई.
दुनिया की सबसे महंगी नंबर प्लेट
जहां हैदराबाद की नीलामी ने लोकल रिकॉर्ड बनाए, वहीं पूरी दुनिया में सबसे महंगी नंबर प्लेट बिकने का रिकॉर्ड दुबई के नाम है. यहां अप्रैल 2024 में दो अक्षरों वाली व्हीकल लाइसेंस प्लेट Dubai P 7 की नीलामी करीब 15 मिलियन डॉलर (लगभग 122 करोड़ रुपये) में हुई थी. ये रिकॉर्ड गिनीज बुक में भी शामिल किया गया है.
फैंसी नंबर को लेकर इतना क्रेज क्यों?
आप सोच रहे होंगे फैंसी नंबर को लेकर इतनी भी क्या दीवानगी? कि लोग लाखों-करोड़ों खर्च कर रहे हैं. असल में इस जुनून के पीछे कई वजहें हैं. कई लोगों के लिए ये नंबर प्लेट्स स्टेटस सिंबल हैं, जिससे उनकी अमीरी का पता चलता है. वहीं कुछ लोगों के लिए ये मालिक की पहचान के तौर पर काम में ली जाती हैं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *