श्री हेमकुंड साहिब के खुले कपाट, जानिए कैसे जाएं और किन चीजों का रखें ध्यान

Hemkund Sahib 2024: देवभूमि उत्तराखंड में 10 मई से चारधाम यात्रा शुरु हो चुकी है. यहां रोजाना हजारों की संख्या में श्रद्धालु दर्शनों के लिए पहुंच रहे हैं. सोशल मीडिया पर कई वीडियों भी वायरल हुई हैं, जहां भक्तों की काफी भीड़ दिखाई दे रही थी. चार धाम के साथ-साथ सिखों के पवित्र स्थानश्री हेमकुंड साहिब के कपाट भी श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए हैं.
इसके साथ ही, श्री हेमकुंड साहिब यात्रा भी शुरु हो गई है. बता दें कि हेमकुंड साहिब में अभी भी बर्फ की मोटी चादर जमी हुई है. ऐसे में यहां आने वाले लोगों को करीबन दो किलोमीटर लंबा संफर करना होगा. हालांकि, लोगों की भीड़ को देखते हुए गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने श्रद्धालुओं की संख्या फिक्स करने का फैसला किया है.
श्रद्धालुओं की संख्या हुई तय

हेमकुंड साहिब के कपाट खुलते ही यहां लोगों की भीड़ लग गई. इसको लेकर अब गुरुद्वारा प्रबंधक की ओर से यहां आने वाले लोगों की संख्या तय कर दी है. इसके तहत अब हर दिन सिर्फ 3500 श्रद्धालुओं को ही धाम में भेजा जाएगा. बता दें कि 10 अक्टूबर, 2024 को कपाट बंद कर दिए जाएंगे.
इन बातों का रखें ध्यान
चूंकि हेमकुंड साहिब काफी ऊंचाई पर है और ऐसे में अपनी हेल्थ का ख्याल रखना जरूरी है. यहां मौसम कभी भी बदल सकता है. इसलिए अपने साथ गर्म वाटरप्रूफ कपड़ों को साथ लेकर जाएं. यहां एटीएम की सुविधा भी नहीं है. अपने साथ कैश भी साथ लेकर चलें. यहां जाने के लिए ट्रेकिंग करनी पड़ेगी तो ऐसे में कंफर्टेबल जूते पहनकर यात्रा करें.
अगर आप हेमकुंड साहिब की यात्रा प्लान कर रहे हैं तो अपने साथ दवाईयां भी लेकर जा सकते हैं. वैसे सरकार और प्रशासन ने हेमकुंड साहिब की यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं के लिए रास्ते में जगह-जगह खाने के स्टॉल, पीने का पानी, बिजली और डॉक्टर्स की व्यवस्था की है.
कैसे पहुंचे
हेमकुंड साहिब जाने के लिए आप ऋषिकेश तक ट्रेन तक जा सकते हैं. यहां से 273 किलोमीटर की दूरी पर गोविंद घाट है. यहां से ही हेमकुंड साहिब की यात्रा शुरू होती है. गोविंद घाट से 19 किलोमीटर की यात्रा करके आप दर्शनों के लिए हेमकुंड साहिब पहुंच सकते हैं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *