ब्रिटेन में चुनाव से पहले PM ऋषि सुनक का बड़ा ऐलान, जीते तो युवाओं के लिए सैन्य सेवा करेंगे अनिवार्य

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने बड़ी चुनावी घोषणा की है. उन्होंने कहा है कि यदि कंजर्वेटिव पार्टी चार जुलाई के चुनाव में जीत दर्ज करती है तो वह युवाओं के लिए अनिवार्य राष्ट्रीय सेवा का एक साहसिक नया मॉडल पेश करेंगे. उनकी इस योजना में 18 साल के युवाओं को 12 महीने के लिए पूर्णकालिक सैन्य नियुक्ति का विकल्प दिया जाएगा.
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रधानमंत्री ने कहा कि पूर्णकालिक सैन्य नियुक्ति या फिर एक साल के लिए महीने में एक सप्ताह के वास्ते स्वैच्छिक सेवा की योजना पेश की जाएगी. सैन्य नियुक्ति चयनात्मक होगी, जिसमें पात्रता तय करने के लिए परीक्षा ली जाएगी और इसमें सशस्त्र बल या साइबर रक्षा में काम करना शामिल होगा.
एक प्रचार वीडियो के जरिए अपनी पार्टी की यह घोषणा करते हुए सुनक ने कहा कि ब्रिटेन में हमारे पास गर्व करने के लिए बहुत कुछ है, लेकिन हमारे समाज में एक समस्या यह है कि हमारे पास युवाओं की ऐसी पीढ़ियां हैं जिनके पास वे अवसर नहीं हैं जिनके वे हकदार हैं.
युवाओं को मिलेंगे ये दो विकल्प
उन्होंने कहा कि ब्रिटेन आज एक ऐसे भविष्य का सामना कर रहा है जो कि खतरनाक और अधिक विभाजित है. इसमें कोई संदेह नहीं है कि लोकतांत्रिक मूल्य किस प्रकार खतरे में हैं. यही कारण है कि हम 18 साल के बच्चों के लिए राष्ट्रीय सेवा का एक साहसिक नया मॉडल पेश करेंगे, जो या तो 12 महीने एक प्रतिस्पर्धी फुल टाइम सैन्य आयोग में बिता सकते हैं.
या फिर महीने में एक सप्ताह समाज सेवा
अगर जिनके पास फुल टाइम समय नहीं है वो हर महीने एक सप्ताह समाज के भीतर विभिन्न भूमिकाओं में स्वयं सेवा में लगा सकते हैं. जैसे की अशक्त लोगों को भोजन आदि वितरित करना या फिर खोज और बचाव में अपनी सेवा दे सकते हैं. इससे युवाओं को मूल्यवान कौशल हासिल करने में मदद मिलेगी और ब्रिटेन अधिक सुरक्षित बनेगा और एक मजबूत राष्ट्रीय संस्कृति का निर्माण होगा.
ब्रिटेन में समय से पहले होंगे चुनाव
ब्रिटेन में आम चुनाव के लिए तारीख का ऐलान हो चुका है. पीएम सुनक ने बुधवार को उस समय सबको चौंका दिया जब उन्होंने कहा कि 4 जुलाई को देश में आम चुनाव कराए जाएंगे. उनकी इस घोषणा के साथ ही ब्रिटेन में चुनाव की तारीखों को लेकर चल रही अटकलों पर विराम लग गया है. ब्रिटेन में चुनाव के ऐलान के बाद जल्द ही वहां की संसद भंग कर दी जाएगी. ब्रिटेन में आम चुनाव इस साल के अंत में होने वाले थे.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *