नॉर्थ कोरिया ने दागी मिसाइल, जापान में मचा हड़कंप, जारी किया अलर्ट

नॉर्थ कोरिया की तरफ से सोमवार को जापान में मिसाइल दागी है. जिससे जापान में हड़कंप मच गया है. नॉर्थ कोरिया की इस हरकत के बाद जापान ने अलर्ट जारी कर दिया है. जापान की सरकार ने ‘जे अलर्ट’ जारी किया है. साथ ही अपने नागरिकों को फौरन सुरक्षित जगहों पर जाने का निर्देश दिया है. इसके साथ ही सरकार ने विमान, जहाजों और अन्य संपत्तियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का भी निर्देश जारी किया है.
सरकार ने कहा है कि आकस्मिकताओं के लिए तैयार रहें और एहतियात के लिए सभी मुमकिन उपाय करें. जापान के प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से इसके लिए एक बयान जारी किया है. जिसमें कहा गया है कि ऐसा लग रहा है नॉर्थ कोरिया की ओर से एक मिसाइल लॉन्च की गई है. ऐसे में सभी से अपील है कि आप लोग किसी सुरक्षित इमारत या भूमिगत जगहों पर शरण ले लें.
नार्थ कोरिया ने बैलिस्टिक मिसाइल लॉन्च की
हालांकि सरकार ने अलर्ट जारी करने के कुछ देर बाद ही निर्देश को वापस ले लिया गया. इसके बाद दूसरा बयान जारी करते हुए कहा कि इस मिसाइल के जापान पहुंचने की संभावना नहीं है. इस वजह से जारी किया गया अलर्ट वापस लिया जा रहा है. खबर है कि नार्थ कोरिया ने जापान को सूचना दी थी कि सैटेलाइट लॉन्च किया जाएगा लेकिन उसने एक बैलिस्टिक मिसाइल लॉन्च की.
आसमान में दिखी आग
एक्सपर्ट के मुताबिक मिसाइल में कोई खराबी आ गई और वो आसमान में विस्फोट कर गया. इस बीच जापान के आसमान में आग देखा गया जिसे माना जा रहा है कि ये नार्थ कोरिया से दागा गया बैलिस्टिक मिसाइल है. दरसअल एनएचके की तरफ से एक फुटेज जारी किया गया था. जिसमें एक विस्फोट देखा जा सकता है. जिसको लेकर दावा किया गया है कि लॉन्च में किसी तरह की गड़बड़ होने की संभावना है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *