अनंत-राधिका की प्रीवेडिंग के लिए ‘चाइनीज’ इलेक्ट्रिक कार से एयरपोर्ट पहुंचे अनिल अंबानी, जानिए कीमत
भारत के सबसे अमीर अंबानी परिवार में इस समय अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी की तैयारियां चल रही हैं. इस कपल की दूसरी प्री-वेडिंग होने जा रही है 29 मई से 1 जून 2024 के बीच इटली और फ्रांस में. इस फंक्शन के लिए अंबानी परिवार के लोग पहुंचने लग गए हैं. इस बीच मुकेश अंबानी के भाई अनिल अंबानी को भी मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया.
अनिल अंबानी अपनी चाइनीज इलेक्ट्रिक कार BYD Seal से एयरपोर्ट पहुंचे और यहां से वो इटली के लिए उड़ान भरने वाले थे. इसके वीडियो और शॉर्ट्स वायरल हो रहे हैं, जिसके मुताबिक अनिल अंबानी खुद ही ये इलेक्ट्रिक कार चला रहे थे. बता दें BYD एक चाइनीज कंपनी है.
BYD Seal इलेक्ट्रिक कार को हाल में लॉन्च किया गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक जब इस इवेंट के रजिस्ट्रेशन नंबर को चेक किया गया तो पता चला कि ये रिलायंस इंडस्ट्रीज के नाम पर रजिस्टर है. बाइड सील ईवी कुल 4 कलर ऑप्शन- आर्कटिक ब्लू, एटलांटिस ग्रे, ऑरोरा व्हाइट और कॉस्मॉस ब्लैक में आती है. अनिल अंबानी की कार भी ब्लू शेड में थी. ये कार 3 वेरिएंट- डायनेमिक, प्रीमियम और परफॉर्मेंस वेरिएंट में आती है. वीडियो में स्पॉट हुआ मॉडल प्रीमियम वेरिएंट था.
BYD Seal EV की रेंज
BYD Seal EV में ब्लेड बैटरी टेक्नोलॉजी दी गई है. ये कार दो बैटरी पैक ऑप्शन- 61.44kWh और 82.56kWh के ऑप्शन में आती है. 61.44kWh बैटरी पैक 204PS की पावर और 310Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. इसके साथ कार 510 किलोमीटर तक की रेंज दे सकती है.
वहीं 82.56kWh बैटरी पैक 312PS की पावर और 360Nm का टॉर्क जनरेट करता है. इसके साथ कार 650 किलोमीटर तक की रेंज दे सकती है.
BYD Seal EV के फीचर्स और सेफ्टी
कार प्रीमियम डिजाइन के साथ आती है, जिसमें LED हेडलाइट्स और टेललैम्प्स, 19-इंच के अलॉय व्हील्स, 15.6 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, फ्लश-फिटिंग डोर हैंडल्स, 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, मेमोरी फंक्शन के साथ 8-वे इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, हेडअप डिस्प्ले, पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस फोन चार्जिंग, पावर्ड टेलगेट जैसे फीचर्स के साथ आती है.
इस इलेक्ट्रिक कार में 10 एयरबैग, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ऑटोमेटिक वाइपर, हिल होल्ड असिस्ट, एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं.
BYD Seal EV की कीमत
बाइड सील इलेक्ट्रिक कार की कीमत 41 लाख रुपये से 53 लाख रुपये के बीच है, ये दाम एक्स-शोरूम के हिसाब से हैं.