जब मैं जेल में था तब आप लोगों की बहुत याद आती थी… पंजाब में बोले अरविंद केजरीवाल
आम आदमी पार्टी मुखिया और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने पंजाब में पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में जीरकपुर में सभा की. इसमें उन्होंने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि देश में महंगाई बढ़ गई है. बेरोजगारी बढ़ गई है लेकिन प्रधानमंत्री को इससे कोई फर्क ही नहीं पड़ रहा है. जनता और विपक्ष के नेताओं को गाली दे रहे हैं. जनता को बरगला रहे हैं. हम पंजाब और दिल्ली के लोगों को फ़्री बिजली दे रहे हैं. उससे अमित शाह और बीजेपी को दिक्कत हो रही है.
अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के लोगों को संबोधित करते हुए कहा, जब मैं जेल में था तो आप लोगों की बहुत याद आती थी. आप लोगों को जेल में मैंने बहुत मिस किया. आप लोगों ने भी मिस किया? आई लव यू. ये बताओ किसका बिजली का बिल जीरो आ रहा है? मोहल्ला क्लिनिक खुला? अब स्कूलों को भी ठीक कर रहे हैं. आपके हेल्थ मिनिस्टर बलबीर यहां से चुनाव लड़ रहे हैं. 5 साल में सारे काम करेंगे.
‘ये तो गुंडागर्दी है, ऐसे कैसे कर देंगे’
दिल्ली के सीएम ने कहा कि सबसे पहले 92 सीटें देने के लिए शुक्रिया. इन्होंने (बीजेपी) गुंडागर्दी मचा रखी है. अमित शाह जी पंजाब आकर पंजाबियों को धमकी देकर के गए हैं कि 4 जून के बाद पंजाब सरकार को बर्खास्त कर देंगे और भगवंत मान को हटा देंगे. ये तो गुंडागर्दी है, ऐसे कैसे कर देंगे. अमित शाह जी पंजाब के लोगों का दिल बहुत बड़ा होता है. अगर प्यार से मांगते तो 1/2 सीट दे भी देते.
‘कमल का फूल हवा हो जाएगा’
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 1 तारीख को पंजाब के लोग ऐसा बटन दबाएंगे कि कमल का फूल हवा हो जाएगा. अगर फ्री बिजली चाहिए तो कमल के फूल पर बटन मत दबा देना. इनको इतना अहंकार हो गया है कि मोदी जी कहते हैं, मैं प्रकट हुआ हूं. बताओं कौन-कौन मोदी जी को भगवान मानता है? हमारे भगवान तो राम जी, कृष्ण जी, शिव जी और हनुमान जी हैं.
‘ये एक प्रधानमंत्री की भाषा है?’
दिल्ली के सीएम ने कहा, मैं कई जगह गया, लोग परेशान हैं. लोगों को लगता है कि प्रधानमंत्री उनकी समस्याओं को लेकर बात करेंगे लेकिन वो कहते हैं कि इंडिया गठबंधन की सरकार आई तो ये आपकी भैंस और टोंटी खोल लेंगे. महाराष्ट्र गए तो बोले कि शरद पवार जी भटकती आत्मा हैं. उद्धव ठाकरे अपने पिता की नकली संतान हैं, ये एक प्रधानमंत्री की भाषा है?