EVM खराब है तो तेलंगाना, हिमाचल और कर्नाटक में कैसे जीती कांग्रेस? अमित शाह ने उठाए सवाल

लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण के मतदान से पहले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने TV9 भारतवर्ष को एक्सक्लूसिव इंटरव्यू दिया. इस दौरान शाह ने विपक्षी पार्टियों पर जमकर हमला बोला. इस दौरान गृहमंत्री अमित शाह से खराब EVM से जुड़ा सवाल पूछा गया, जिसपर शाह ने कहा कि अगर मशीन खराब है तो तेलंगाना, हिमाचल प्रदेश और कर्नाटक में कांग्रेस कैसे जीत गई.
उन्होंने कहा कि मुझे कांग्रेस की बातें समझ ही नहीं आती हैं. वो कभी मतदान प्रतिशत पर सवाल खड़े करते हैं तो कभी ईवीएम मशीन पर. कांग्रेस ने जिन राज्यों में चुनाव जीते वहां कभी सवाल नहीं किए. अभी जब चुनाव हुए तो कांग्रेस ने हिमाचल में सरकार बनाई, तेलंगाना में जीते, बंगाल में ममता ने सरकार बनाई. इस जीत पर कभी भी मशीन खराब होने का जिक्र क्यों नहीं किया गया.
ये भी पढ़ें – बीजेपी के 400 पार की क्या है इनसाइड स्टोरी? गृह मंत्री अमित शाह ने बताई
‘जीत पर EVM का नहीं करते जिक्र’
अमित शाह ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा, जब ये जीतते हैं तो ईवीएम का जिक्र नहीं करते, हारते हैं तो पहले से चिल्लाने लगते हैं. जनता ये सब देख रही है. गृहमंत्री ने आगे कहा कि हिमाचल की चारों लोकसभा सीट और छह की छह विधानसभा सीटों पर भाजपा बहुत मजबूत स्थिति में है. वहां कांग्रेस सरकार की वादाखिलाफी की वजह से जनता में रोष है, जिसका फायदा भाजपा को होगा. हम एक बार फिर वहां चारों सीटों पर जीतेंगे.
कांग्रेस ने पूरे नहीं किए वादे
कांग्रेस पर हमला बोलते हुए उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस ने हिमाचल में महिलाओं को 1500 रुपये भत्ता देने का वादा किया था. वहां दूध विक्रेताओं से 100 रुपये प्रति लीटर दूध खरीदने का वादा किया था, एक भी काम पूरा नहीं किया. तेलंगाना में भी सारे सटासट-फटाफट और खटाखट दावे धरे गए. अग्निवीर पर राहुल गांधी के ऐलान पर अमित शाह ने कहा कि उनकी दिक्कत यही है कि वह आधे पेज से ज्यादा पढ़ नहीं सकते. अग्निवीर में व्यवस्था ये है कि जो 100 जवान होंगे, उनमें से 25 परमानेंट हो जाएंगे, बाकी को सरकार, पुलिस फोर्स आदि में छूट और अन्य लाभ देगी.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *