जब मनोज बाजपेयी को सब्जी वाले ने लगाई डांट, चुपचाप खड़ी देखती रहीं पत्नी शबाना
मनोज बाजपेयी इस वक्त ‘भैया जी’ को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं. हाल ही में उनकी पिक्चर सिनेमाघरों में रिलीज हुई है, जो उनके करियर की 100वीं फिल्म थी. 4 दिन में फिल्म कुछ खास कमाल नहीं पाई . 20 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने अबतक 5 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है. फिल्म को अपूर्व सिंह कार्की ने डायरेक्ट किया है. इस वक्त उनके कई इंटरव्यूज वायरल हो रहे हैं. जिसमें वो फिल्मों से हटकर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर बातचीत करते नजर आए हैं.
हाल ही में मनोज बाजपेयी ने एक मजेदार किस्सा सुनाया. वो कहते हैं कि बिजी शेड्यूल के चलते किराने की खरीदारी के लिए काफी कम समय मिल पाता है. कई बार मौका बन जाता है, तो वो काम निपटा देते हैं. लेकिन मोल भाव करने के चक्कर में मनोज बाजपेयी को कई बार डांट पड़ चुकी है.
क्यों सब्जी वाले ने मनोज बाजपेयी को डांटा था?
हाल ही में मनोज बाजपेयी ने Mashable India को इंटरव्यू दिया था. जब उनसे पूछा गया कि, क्या वो सब्जियां खरीदते वक्त मोल-भाव करते हैं? इस दौरान उन्होंने कहा कि, अब मुझे सब्जी वाले डांट देते हैं. वो लोग कहते हैं कि, ये अच्छा नहीं लग रहा सर. यह आपको शोभा नहीं देता है. तब जाकर मैं उन्हें बताता हूं कि, मैं तो केवल प्रैक्टिस कर रहा हूं. हालांकि, इस दौरान उन्होंने अपनी पत्नी के रिएक्शन के बारे में भी बताया.
वो कहते हैं कि, जब में सब्जी वालों से मोल-भाव करता हूं, उस वक्त मेरी पत्नी शबाना ऐसा व्यवहार करेगी, जैसे वो मुझे जानती नहीं हो. दरअसल उसे मोलभाव करना बिल्कुल भी पसंद नहीं है.
”किराने का सामान खरीदते समय वो अक्सर प्लास्टिक के बजाय कपड़े के बैग लेकर जाती हैं. चाहे हम किसी भी शहर में क्यों न रहे, वहां उसे स्टोर्स में जाना ही पसंद है. मेरी पत्नी को पैसे बचाने का बहुत ज्यादा शौक है. जब हम अमेरिका जाते हैं, तो कोई खरीददारी करे या नहीं, वो स्टोर पर जरूर जाती हैं. हर सिटी के थ्रिफ्ट स्टोर घूम आती हैं. हर शहर में शबाना के लिए ज्यादा से ज्यादा किफायती स्टोर ढूंढना मेरा काम है”.
मनोज बाजपेयी की हाल ही में ‘भैया जी’ आई है. इसे अबतक मिलाजुला रिस्पॉन्स मिलता नजर आ रहा है. इससे पहले वो ‘किलर सूप’ नाम की वेब सीरीज में नजर आए थे, जिसमें उनका डबल रोल था.