‘4 जून के बाद बड़ा फैसला लेंगे नीतीश कुमार’, क्या फिर पाला बदलेंगे बिहार CM?

राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता तेजस्वी यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर बड़ा दावा किया है. तेजस्वी ने कहा है कि नीतीश कुमार 4 जून के बाद कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं. पिछड़ों की राजनीति और पार्टी बचाने के लिए वह फैसला करेंगे. 4 जून को लोकसभा चुनाव के नतीजे घोषित होंगे. देश में सात चरणों में चुनाव हो रहे हैं. 6 दौर की वोटिंग हो चुकी है. सातवें और आखिरी चरण की वोटिंग 1 जून को होगी. इस साल की शुरुआत में नीतीश कुमार की जेडीयू महागठबंधन से अलग हो गई थी. नीतीश फिर से बीजेपी से हाथ मिला चुके हैं और दोनों पार्टियां साथ में लोकसभा का चुनाव लड़ रही हैं.
तेजस्वी यादव ने मंगलवार को मीडिया से बात करते हुए कहा, हमारे चाचा जो हैं, पिछड़ों की राजनीति और अपनी पार्टी को बचाने के लिए 4 जून के बाद कोई भी बड़ा फैसला ले सकते हैं. हालांकि नीतीश कुमार इन दिनों लगातार यह कह रहे हैं कि अब वह इधर-उधर कहीं नहीं जाएंगे.
वहीं, आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव का भी बयान आया है. लालू प्रसाद ने कहा कि बीजेपी की सरकार जा रही है. हम 4 जून को सरकार बनाने जा रहे हैं. इन बयानों और दावों के बीच 1 जून को इंडिया ब्लॉक की दिल्ली में अहम बैठक होने वाली है. बताया जा रहा है कि इंडिया गठबंधन के नेता चुनाव के नतीजों को लेकर समीक्षा करेंगे. साथ ही साथ आपस मे एकजुटता बनाए रखने की कोशिश पर जोर देंगे. इस बैठक में चुनाव नतीजे के साथ आगे की रणनीति को लेकर मंथन किया जाना है.
विपक्ष का दावा, इंडिया गठबंधन की बनेगी सरकार
इंडिया गठबंधन की बैठक ऐसे समय हो रही है जब लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण की वोटिंग हो रही होगी. हालांकि, बीजेपी ने 400 पार का नारा दिया है और दावा किया जा रहा है कि एनडीए गठबंधन तीसरी बार सरकार बनाएगा. वहीं, कांग्रेस और इंडिया गठबंधन के नेता दावा कर रहे हैं कि एनडीए बहुमत हासिल नहीं कर पाएगा और इंडिया गठबंधन सरकार बनाएगा.
पीएम पर हमलावर रहे हैं तेजस्वी
तेजस्वी यादव इस बार के लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी पर हमलावर रहे हैं. तेजस्वी ने हाल में एक रैली में कहा, सबसे बड़ा मुद्दा बेरोजगारी, गरीबी और महंगाई का है लेकिन हमारे प्रधानमंत्री गरीबों का ग नहीं बोलते, बेरोजगारी का ब नहीं बोलते, महंगाई का म नहीं बोलते. यहां आकर क्या बोलते हैं- मटन, मछली, मंगलसूत्र, मंदिर-मस्जिद और बोलते हैं कि लालटेन वाला मुजरा करता है. आरजेडी नेता ने कहा कि प्रधानमंत्री ने गरिमा को गिराने वाली बात की है.
प्रधानमंत्री मोदी की हालिया बिहार को लूटने की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए तेजस्वी ने कहा, बिहार के लोग किसी से डरते नहीं हैं… 73 वर्षीय एक व्यक्ति (प्रधानमंत्री मोदी) 34 वर्षीय एक युवा को जेल की धमकी दे रहा है. बिहार के लोग गुजरात के लोगों से नहीं डरते… बिहार के लोग किसी से नहीं डरते, हमारे भगवान कृष्ण का जन्म जेल में हुआ था.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *