क्या है फ्रेंच ब्यूटी सीक्रेट? 70 की उम्र में भी जवां रहती है स्किन

कान फिल्म फेस्टिवल में कई देशों को सेलिब्रिटी शामिल हुए हैं. लेकिन फ्रांस की 56 साल की कार्ला ब्रूनी और 71 साल की इसाबेल हूपर्ट की खूबसूरती ने सबका ध्यान अपनी तरफ खींच लिया था. दोनों को देखकर उनकी उम्र का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है. बल्कि तीनों अपने से कम उम्र की एक्ट्रेसेस से भी ज्यादा अट्रैक्टिव और सुंदर नजर आ रही है. ऐसे में सभी के मन में एक सवाल जरूर आता है कि उनकी ब्यूटी का सीक्रेट आखिर क्या है?
स्किन केयर
फ्रांस के लोगों को बचपन से ही हेल्थ और स्किन की देखभाल करना सिखाया जाता है. वो लोग किसी भी तरह का स्किन केयर रूटीन फॉलो नहीं करते हैं बल्कि अपनी स्किन के मुताबिक फॉर्मूला बायोमिम्रिकी की मदद से पता लगाते हैं. इसमें स्किन जिन तत्वों का निर्माण कर रही है उनसे जुड़े पदार्थ जब स्किन के अंदर जाते हैं तो त्वचा पर अच्छा प्रभाव पड़ता है. जिसे बायोमिमेटिक तत्व कहते हैं. ये एक तरह से स्किन की भाषा डिकोड करने की प्रक्रिया है. ऐसे में फार्मासिस्ट सामने वाले की स्किन के मुताबित उन्हें पेप्टाइड्स, हायलूरेनिक एसिज, सोरामाइड्स और अमीनो एसिड के आधार पर सुझाव देते हैं. बायोमिमेटिक तत्व आसानी से व्यक्ति की स्किन में घुल जाते हैं और उसके स्वभाव के मुताबिक काम करते हैं.
मेकअप का तरीका
अगर बात मेकअप की करें तो वो लोग ब्रश की जगह उंगलियों से आईशैडो, कंसीलर और लिपस्टिक का हल्का टप लेते हैं. साथ ही उम्र बढ़ने के साथ चेहरे पर भारी फाउंडेशन लगाने की जगह कलर करेक्टिंग स्किन केयर क्रीम बेहतर होती है. फ्रांस में स्किन केयर बचपन से ही सिखाया जाता है यहां इसे एक संस्कृति की तरह माना जाता है. ऐसे में उन्हें बचपन में ही सूरज की हानिकारक और तेज किरणों से होने वाले नुकसान से बचना सिखाया जाता है. सात ही फ्रांस में हर एक फार्मेसी में व्यक्ति की स्किन के मुताबिक ही उन्हें प्रोडक्ट्स बताकर दिए जाते हैं. साथ ही उस स्किन केयर रूटिन को वक्त से साथ बदला भी जाता है.
जिस तरह फ्रांस के लोग बचपन से ही ब्यूटी को लेकर सजग रहते हैं और अपनी स्किन के मुताबिक स्किन केयर रूटीन फॉलो करते हैं ठीक उसी तरह हर एक व्यक्ति को इस तरह से अपनी स्किन का ख्याल रखना चाहिए. क्योंकि कई बार लोग एक दूसरे की देखा-देखी में स्किन केयर के लिएप्रोडक्ट्सया चीजें लगाते हैं. लेकिन हमें अपनी स्किन के मुताबिक ही स्किन केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करना चाहिए.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *