TV9 नेटवर्क के MD & CEO बरुण दास ने जर्मनी में DFB-Pokal कप फाइनल में किए बड़े ऐलान
भारत के सबसे बड़े समाचार नेटवर्क TV9 ने जर्मनी के सबसे बड़े खेल आयोजन DFB-Pokal फाइनल के उद्घाटन समारोह में तीन महत्वपूर्ण पहल शुरू करने का ऐलान किया. बर्लिन में आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए TV9 नेटवर्क के MD & CEO बरुण दास ने कहा कि नेटवर्क की सबसे प्रमुख समिट ‘TV9 What India Thinks Today (WITT)’ के इंटरनेशनल आयोजन की शुरुआत जर्मनी से होगी. इस साल अगस्त सितंबर में इसे कराने की योजना बनाई गई है.
बरुण दास इस दौरान फुटबॉल से संबंधित दो पहलों का भी ऐलान किया. इनमें से एक ‘Indian Tigers & Indian Tigresses’ है जो 14 वर्ष से कम आयु के लड़के और लड़कियों के लिए दुनिया का सबसे बड़ा फुटबॉल टैलेंट हंट है. इसके अलावा उन्होंने भारत में जर्मन फुटबॉल को लोकप्रिय बनाने के लिए डिजिटल मंच Football9 का भी ऐलान किया.
इस विशेष उद्घाटन समारोह में जर्मनी में भारत के राजदूत पार्वथानेनी हरीश मुख्य अतिथि थे. इसके अलावा जर्मन फुटबॉल एसोसिएशन DFB के अध्यक्ष बर्न्ड न्यूएनडॉर्फ, ऑस्ट्रिया में इंडिया फुटबॉल सेंटर के संस्थापक गेरहार्ड रीडल के अलावा अन्य भारतीय और जर्मन गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे.
जर्मन फुटबॉल के सबसे महत्वपूर्ण आयोजन के अवसर पर बरुण दास ने कहा कि इस वर्ष हम TV9 WITT के अंतरराष्ट्रीय संस्करणों का शुभारंभ देखेंगे, जिसकी शुरुआत जर्मनी से होगी, जहां हम न केवल मीडिया और मनोरंजन से बल्कि फुटबॉल की सॉफ्ट पावर के माध्यम से भी दोनों देशों को करीब लाएंगे. इसके अलावा प्रौद्योगिकी और निवेश के संदर्भ में भी मजबूत आर्थिक संबंध बनाएंगे.
TV9 नेटवर्क के MD & CEO ने यह भी कहा कि बर्लिन के ओलंपिक स्टेडियम में आयोजित जर्मनी के सबसे बड़े खेल आयोजन DFB-Pokal फाइनल मैच में भारत के ‘Indian Tigers & Indian Tigresses’, जो अंडर-14 लड़के और लड़कियों के लिए सबसे बड़ा टैलेंट हंट है और हमारे डिजिटल प्लेटफॉर्म Football9 के लॉन्च का ऐलान करना अविश्वसनीय सम्मान है. इसमें कोई संदेह नहीं है कि यह खेल के प्रति हमारी महत्वाकांक्षा के अनुरूप है. मुझे कोई संदेह नहीं है कि DFB का सहयोग ‘Indian Tigers & Indian Tigresses’ की सफलता में जबरदस्त योगदान देगा और भारत को शीर्ष फुटबॉल देशों में से एक बनाने में मदद करेगा.
जर्मनी में भारत के राजदूत महामहिम पार्वथानेनी हरीश ने कहा कि भारत और जर्मनी पहले से ही रणनीतिक साझेदार हैं, जर्मनी यूरोप में भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार है, लेकिन जर्मनी में कुशल श्रमिकों की कमी को देखते हुए द्विपक्षीय व्यापार, प्रौद्योगिकी और प्रतिभा, विशेष रूप से भारत के छात्रों के आदान-प्रदान को बढ़ाने की बहुत गुंजाइश है. मैं दोनों देशों को करीब लाने के लिए TV9 द्वारा शुरू की गई पहल से बेहद खुश हूं.
DFB के अध्यक्ष बर्न्ड न्यूएनडॉर्फ ने कहा कि भारत में DFB-पोकल को बढ़ावा देने और युवा लड़कों और लड़कियों की फुटबॉल प्रतिभा को निखारने में मदद करने के लिए भारत के सबसे बड़े समाचार नेटवर्क के साथ सहयोग करना DFB के लिए सौभाग्य की बात है. हम जर्मनी में महत्वपूर्ण TV9 WITT द्विपक्षीय शिखर सम्मेलन के लिए हमारे सहयोग को भी आगे बढ़ाएंगे.
ऑस्ट्रिया के गमुंडेन में इंडिया फुटबॉल सेंटर स्थापित करने वाले गेरहार्ड रीडल ने कहा कि इंडिया फुटबॉल सेंटर ‘Indian Tigers & Indian Tigresses’ के लिए इस संयुक्त पहल को आगे बढ़ाने के लिए बेहद उत्साहित हूं. जो फुटबॉल में दुनिया की सबसे बड़ी प्रतिभा खोज है. हमें विश्वास है कि TV9 नेटवर्क के साथ यह साझेदारी भारत को एक दिन फुटबॉल विश्व कप में खेलने के लिए प्रेरित करेगी. यही हमारा लक्ष्य है.