13 पैसे से 400 रुपये के पार पहुंचा मल्टीबैगर, 333000% की आई तूफानी तेजी

13 पैसे से 400 रुपये के पार पहुंचा मल्टीबैगर, 333000% की आई तूफानी तेजी

बोरोसिल रिन्यूएबल्स के शेयरों ने पिछले कुछ साल में 333000 पर्सेंट से अधिक रिटर्न दिया है। कंपनी के शेयर इस अवधि में 13 पैसे से बढ़कर 400 रुपये के पार पहुंच गए हैं। बोरोसिल रिन्यूएबल्स के शेयर गुरुवार 28 दिसंबर 2023 को 433.65 रुपये पर बंद हुए हैं। मल्टीबैगर कंपनी बोरोसिल रिन्यूएबल्स सोलर ग्लास बनाती है। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 572.85 रुपये है। बोरोसिल रिन्यूएबल्स के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 380.05 रुपये है।

कंपनी के शेयरों में 333000% से ज्यादा का उछाल
बोरोसिल रिन्यूएबल्स (Borosil Renewables) के शेयर 7 नवंबर 2003 को 13 पैसे पर थे। मल्टीबैगर कंपनी के शेयर 28 दिसंबर 2023 को 433.65 रुपये पर बंद हुए हैं। कंपनी के शेयरों ने इस अवधि में 333475 पर्सेंट का रिटर्न दिया है। लंबी अवधि का नजरिया रखने वाले निवेशकों को कंपनी के शेयरों ने मालामाल कर दिया है। अगर किसी इनवेस्टर ने 7 नवंबर 2003 को बोरोसिल रिन्यूएबल्स के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते और अपने निवेश को बनाए रखा होता तो मौजूदा समय में इन शेयरों की वैल्यू 33.35 करोड़ रुपये होती। हमने अपने कैलकुलेशन में बोनस शेयर और स्टॉक स्प्लिट को शामिल नहीं किया है।

3 साल में 1100% चढ़ गए कंपनी के शेयर
बोरोसिल रिन्यूएबल्स (Borosil Renewables) के शेयरों ने पिछले साढ़े तीन साल में भी छप्परफाड़ रिटर्न दिया है। कंपनी के शेयर 22 मई 2020 को 34.55 रुपये पर थे। बोरोसिल रिन्यूएबल्स के शेयर 28 दिसंबर 2023 को 433.65 रुपये पर बंद हुए हैं। कंपनी के शेयरों ने इस अवधि में 1155 पर्सेंट का रिटर्न दिया है। बोरोसिल रिन्यूएबल्स ने अगस्त 2018 में अपने निवेशकों को 3:1 के रेशियो में बोनस शेयर दिए थे। यानी, कंपनी ने हर शेयर पर 3 बोनस शेयर दिए।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *