AIIMS एक शहर जैसा है, कौन सी बिल्डिंग कहां है, जाना कैसे है…यहां पढ़ लीजिए

मुझे एक असाइनमेंट मिला, टॉपिक था एम्स. यहां पहुंची तो गेट से एंट्री करने के बाद मुझे कुछ ऐसा दिखा कि ये फैसला करना मुश्किल हो गया कि ये एक अस्पताल है या फिर एक चलता-फिरता शहर. मैं हैरान थी कि आखिर जाऊं कहां जब मेरे जैसी दिल्ली में रहने वाली लड़की इस अस्पताल से अनभिज्ञ थी, तो मैं सोच सकती हूं कि दूर-दराज से इलाज के लिए आने वाले लोगों को ये इमारत किसी भूल-भूलैया से कम नहीं लगती होगी…लेकिन अगर आप नीचे बताई गईं कुछ बातों का ध्यान रखते हैं तो एम्स में इलाज कराना आपके लिए आसान हो सकता है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *