शाहरुख खान ने जो बोला वो कर दिखाया, चैंपियन बनते ही निभाया अपने खिलाड़ी से किया वादा

कोलकाता नाइट राइडर्स ने 2012 और 2014 के बाद 26 मई को तीसरी बार आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम कर 10 साल के सूखे को खत्म किया. टीम के मालिक और बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान समेत पूरी टीम इस जीत से काफी भावुक दिखे. फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद को हराने के बाद उनकी टीम ने जमकर सेलिब्रेशन किया. इस दौरान शाहरुख खान ने अपनी टीम के खिलाड़ी से 27 दिन पहले किए हुए वादे को निभाया. केकेआर के चैंपियन बनते ही सबके सामने उन्होंने वो कर दिखाया, जिसकी किसी ने उम्मीद भी नहीं की होगी.
शाहरुख ने क्या वादा किया था?
कोलकाता नाइट राइडर्स की जीत में शाहरुख खान का भी बहुत योगदान रहा. भले ही एक खिलाड़ी के तौर पर वो हिस्सा नहीं लेते, लेकिन जब बात अपने खिलाड़ियों और टीम को सपोर्ट करने की आती है तो वो कभी पीछे नहीं हटते हैं. शाहरुख की इस क्वालिटी के लिए खुद टीम के मेंटॉर गौतम गंभीर और खिलाड़ी भी उनकी तारीफ कर चुके हैं. आईपीएल के फाइनल में भी उन्होंने कुछ ऐसा किया, जिसका खुलासा उन्हीं के टीम के खिलाड़ी हर्षित राणा ने किया है. बीसीसीआई ने हर्षित को फ्लाइंग किस सेलिब्रेशन के लिए दोषी ठहराते हुए एक मैच का बैन लगाया था. अब उन्होंने इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट में बताया है कि बैन होने के बाद वो काफी उदास थे. हर्षित ने आगे खुलासा किया उन पर बैन लगने के बाद शाहरुख खान उनके पास आए थे और वादा किया कि ये सेलिब्रेशन पूरी टीम ट्रॉफी के साथ करेगी. शाहरुख ने कोलकाता के चैंपियन बनने के बाद अपने वादे को पूरा किया. सभी खिलाड़ियों ने पोडियम पर ट्रॉफी के साथ इसी अंदाज में सेलिब्रेट किया. इससे साफ पता चलता है कि शाहरुख को अपने खिलाड़ियों की कितनी चिंता है.

SRK in love with his teams performance #KKRvSRH #IPLonJioCinema #IPLFinalonJioCinema #TATAIPL pic.twitter.com/6eWvce34ih
— JioCinema (@JioCinema) May 26, 2024

Flying kisses from Shahrukh Khan and every support staff to BCCI pic.twitter.com/eiyFDiVgyV
— Rokte Amar KKR (@Rokte_Amarr_KKR) May 26, 2024

क्या है हर्षित राणा का ‘फ्लाइंग किस’ विवाद?
हर्षित राणा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आईपीएल 2024 के एक मैच मयंक अग्रवाल को आउट किया था. इसके बाद उन्होंने मयंक को देखते हुए फ्लाइंग किस के साथ विदाई दी थी. इस वाकये के बाद बीसीसीआई ने सजा के तौर पर मैच फीस से 60 प्रतिशत हिस्सा काट लिया था. इसके बाद हर्षित ने 29 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ फिर से इस सेलिब्रेशन को दोहराया और इस बार उनके सेलिब्रेशन के निशाने पर अभिषेक पोरेल थे. बीसीसीआई ने इस बार सख्त एक्शन लेते हुए हर्षित राणा को लेवल 1 को दोषी ठहराया और एक मैच के लिए बैन लगा दिया.
आईपीएल 2024 हर्षित के लिए बहुत ही शानदार गुजरा. फाइनल मुकाबले में उन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 24 रन देकर 2 विकेट चटकाए थे. उन्होंने नीतीश रेड्डी और हेनरिक क्लासन का दो महत्वपूर्ण विकेट अपने नाम किया था. वहीं पूरे सीजन में उन्होंने 13 मैच खेलकर 19 चटकाए और इस दौरान उनकी इकोनॉमी 9 की रही.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *