Humsafar IAQ थ्री व्हीलर लॉन्च, फुल बैटरी पर देगा 185 किमी की रेंज

अगर आप कोई छोटा-मोटा बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर खरीद कर इन्हें भाड़े पर चला सकते हैं. दरअसल इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर पेट्रोल थ्री व्हीलर के मुकाबले काफी सस्ते आते हैं और इनका मेंटेनेंस भी बहुत कम होता है. साथ ही इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर के लिए RTO से परमिट लेने की भी आवश्यकता नहीं होती है.

इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर पेट्रोल थ्री व्हीलर की तरह प्रदूषण भी नहीं करते हैं. साथ ही इनकी कीमत भी काफी कम होती है. इसीलिए हम आपके लिए मार्केट में आए नए इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर की जानकारी लेकर आए हैं.
लोहिया Humsafar IAQ थ्री व्हीलर
ये थ्री व्हीलर कम दूरी के सफर के लिए उपयुक्त है. इस थ्री व्हीलर में आराम से ड्राइवर सहित तीन लोग बैठ सकते हैं. Humsafar IAQ थ्री व्हीलर एक बार फुल चार्ज होने पर 185 किमी की रेंज देता है. साथ ही इसमें आपको कई बेहतरीन फीचर्स भी मिलेंगे.
लोहिया Humsafar IAQ थ्री व्हीलर के स्पेसिफिकेशन
Humsafar IAQ थ्री व्हीलर का डिजाइन काफी बेहतर दिया गया है, इसमें सेफ्टी और कंफर्ट का बहुत ख्याल रखा गया है. साथ ही लंबी दूरी की यात्रा करने के लिए इस इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर में 7.6kw की स्वेपेबल बैटरी दी गई है. इसके साथ ही इस थ्री व्हीलर में IP67 वाटर रेजिस्टेंस मोटर दी है.
लोहिया Humsafar IAQ थ्री व्हीलर की प्राइस
Humsafar IAQ थ्री व्हीलर ब्लू शेड बॉडी में लॉन्च किया गया है. इस थ्री व्हीलर की बॉडी क्राफ्ट का बेहतरीन नमूना है. Humsafar IAQ थ्री व्हीलर को आप 398000 रुपए में खरीद सकते हैं. साथ ही इस थ्री व्हीलर को बेचने के लिए कंपनी ने देशभर में 200 डीलरशिप पर इस इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर का उपलब्ध करा दिया है. Humsafar IAQ थ्री व्हील की काशीपुर प्लांट में सालाना 100000 यूनिट तैयार की जा सकती है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *