पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ करेंगे चीन का दौरा, अरबों डॉलर की डील पर होगी चर्चा
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात करेंगे. पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और शी जिनपिंग के बीच होने वाली इस मुलाकात की जानकारी देते हुए कहा कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ राष्ट्रपति शी जिनपिंग के निमंत्रण पर 4 से 8 जून तक चीन का दौरा करेंगे.
पाकिस्तान इस समय गले तक कर्ज में डूबा हुआ है. जिसके चलते पाकिस्तान के लिए चीन से यह मुलाकात काफी जरूरी है. पाक और चीन के बीच होने वाली इस मुलाकात पर जानकारी देते हुए पाकिस्तान के विदेश कार्यालय के प्रवक्ता मुमताज बलूच ने एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि यह यात्रा अरबों डॉलर के चीन-पाकिस्तान आर्थिक सहयोग को बढ़ावा देने में मदद करेगी. जो बीजिंग की बेल्ट एंड रोड पहल का एक मुख्य हिस्सा है.
चीनी कंपनियों के अधिकारियों से भी मुलाकात
पाकिस्तान के विदेश कार्यालय के प्रवक्ता मुमताज बलूच ने कहा, “प्रधानमंत्री की इस यात्रा के दौरान उनकी तेल और गैस, ऊर्जा और उभरती तकनीक से जुड़ी प्रमुख चीनी कंपनियों के अधिकारियों के साथ बैठक भी होगी.” बलूच ने कहा, शरीफ राष्ट्रपति शी से मुलाकात करेंगे और प्रधानमंत्री ली कियांग के साथ भी बातचीत करेंगे. चीन पाकिस्तान का बड़ा मददगार बन कर साबित होता रहा है, इसी कड़ी में चीन ने 65 अरब डॉलर की सीपीईसी योजना (ChinaPakistan Economic Corridor) के तहत पाकिस्तान में बिजली परियोजनाओं और सड़क नेटवर्क में अरबों का निवेश किया हुआ है.
रिश्ते में पड़ गई थी दरार
जहां पाकिस्तान और चीन के रिश्ते काफी बेहतर है, वहीं अभी हाल के दिनों में दोनों के रिश्तों के बीच थोड़ी सी दरार पैदा हो गई थी. जब पाकिस्तान में आतंकवादियों ने चीनी नागरिकों पर हमले किए, हाल ही में मार्च में एक बम विस्फोट में छह चीनी इंजीनियरों की हत्या हो गई थी. इंजीनियर उत्तरी पाकिस्तान में एक बांध पर काम कर रहे थे.
जिस के बाद बीजिंग ने पाकिस्तान पर दबाव डाला कि वो वहां काम करने वाले चीनी संगठनों और कर्मियों की सुरक्षा की गारंटी दें. जिसके बाद पाकिस्तान ने बमबारी में शामिल 11 लोगों को गिरफ्तार किया. हालांकि चीन में शरीफ की यात्रा की घोषणा पाकिस्तान की आतंकवादियों को गिरफ्तार करने के ऐलान के बाद ही हुई.