Kerala Chunav Exit Poll Live: केरल में बीजेपी बिगाड़ेगी कांग्रेस का खेल? जानिए क्या कहता है एग्जिट पोल सर्वे
देश में लोकसभा चुनाव खत्म हो चुके हैं और आज शनिवार को चुनाव के सातवें और अंतिम चरण में 8 राज्यों की 57 सीटों पर मतदान कराया गया.अब हर किसी सभी को 4 जून को होने वाली मतगणना का इंतजार है. दक्षिण भारत के अहम राज्यों में शुमार केरल पर भी सभी की नजरें टिकी हैं. राज्य की 20 लोकसभा सीटों पर दूसरे चरण में ही 26 अप्रैल को मतदान कराया गया था. यहां से कांग्रेस के दिग्गज नेता राहुल गांधी भी चुनाव लड़ रहे हैं. वह लगातार दूसरी बार बार केरल की वायनाड संसदीय सीट से अपनी चुनौती पेश कर रहे हैं.
मतगणना से पहले एग्जिट पोल का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है. थोड़ी ही देर में टीवी9 भारतवर्ष, POLSTRAT और PEOPLES INSIGHT के एग्जिट पोल जारी किए जाएंगे.
कांग्रेस पार्टी हमेशा ही केरल में मजबूत रही है. 2019 में ज्यादातर सीटों पर कांग्रेस की कब्जा रहा था, जबकि बीजेपी एक भी सीट नहीं जीत सकी थी. अब इस बार देखना होगा कि वह कांग्रेस की सीटों पर सेंध लगा पाती है या नहीं. राहुल गांधी की वायनाड समेत इन सीटों पर सबकी नजरें टिकी हुई हैं.
वायनाड- राहुल गांधी (कांग्रेस), के. सुरेंद्रन (भाजपा)
अलप्पुझा- केसी वेणुगोपाल (कांग्रेस), शोभा सुरेंद्रन (भाजपा)
तिरुवनंतपुरम- राजीव चंद्रशेखर (भाजपा), शशि थरूर (कांग्रेस)
एर्नाकुलम- डॉ. केएस राधाकृष्णन (भाजपा), हिबी ईडन (कांग्रेस)