ओडिशा: BJD ने आखिरी चरण की वोटिंग से पहले बांटे पैसे, धर्मेंद्र प्रधान का बड़ा आरोप
लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण के मतदान से एक दिन पहले शुक्रवार को ओडिशा केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बीजेडी पर पैसे बांटने का आरोप लगाया. केंद्रीय मंत्री ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट में कहा कि आज चुनाव का अंतिम चरण है, ओडिशा में भी 6 लोकसभा क्षेत्रों और 42 विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव होगा.
उन्होंने कहा कि आज बालासोर के रेमुना निर्वाचन क्षेत्र में एक सरकारी कार्यालय परिसर, लाखों रुपए जब्त किए गए. यह एक साजिश है. धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि अगर आप सबसे पसंदीदा मुख्यमंत्री होने का दावा करते हैं तो चुनाव से ठीक एक दिन पहले पैसा क्यों देना है? प्रधान ने कहा कि मैं इसकी निंदा करता हूं और चुनाव आयोग से अपील करता हूं कि इसकी गहन जांच होनी चाहिए.
#WATCH | Bhubaneswar, Odisha: Union Minister Dharmendra Pradhan says, ” Tomorrow, it is the final phase of the election, in Odisha also there will be election in 6 Lok Sabha constituencies and 42 Assembly constituencies. Today, in Balasore’s Remuna constituency, from a govt pic.twitter.com/jNhaMyMopn
— ANI (@ANI) May 31, 2024
बीजेपी ने की जांच की मांग
वहीं बीजेपी ने ओडिशा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को पत्र लिखकर बालासोर जिले के रेमुना ब्लॉक में रिश्वतखोरी और राज्य सरकार के मिशन शक्ति परिसर के दुरुपयोग से संबंधित कथित संदिग्ध गतिविधि पर तत्काल जांच और कार्रवाई की मांग की है.
BJP writes to the Chief Electoral Officer of Odisha, seeking immediate investigation and action on reported suspicious activity involving bribery and misuse of the State Government’s Mission Shakti premises at Remuna block in Balasore district, Odisha. pic.twitter.com/GbKLVQC9YE
— ANI (@ANI) May 31, 2024