Aloe Vera Gel At Home: खरीदने की नहीं पड़ेगी जरूरत, घर पर ऐसे तैयार करें नेचुरल एलोवेरा जेल
स्किन को ग्लोइंग बनाने के लिए महिलाएं पार्लर जाकर कई तरह की महंगी ट्रीटमेंट करवाती हैं. लेकिन आर्टिफिशियल क्रीम की वजह से कई बार महिलाओं का चेहरा खराब भी हो जाता है. ये आर्टिफिशियल ट्रीटमेंट ज्यादा दिनों तक कारगर साबित नहीं होते हैं, वहीं इसके बाद कुछ महिलाओं को स्किन संबंधित कई समस्याएं भी होने लगती है. यही वजह है कि हमें नेचुरल चीजें इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती है. स्किन केयर में नेचुरल चीजों की बात आते ही सबसे पहले लोगों के मन में एलोवेरा जेल का ही ख्याल आता है. वहीं आजकल मार्केट में आपको अलग अलग ब्रांड के एलोवेरा जेल मिल जाएंगे लेकिन इसकी जगह आप इसे नेचुरल तरीके से घर पर तैयार कर सकते हैं.
एलोवेरा एक ऐसा पौधा जो आजकल हर किसी के घर में आपको देखने को मिल जाएगा. कुछ लोग मार्केट से खराद कर एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करते हैं तो वहीं कुछ लोग घर में मौजूद पौधे से नेचुरल जेल तैयार करते हैं. घर में मौजूद एलोवेरा जेल के पौधे को आप नेचुरल तरीके से जेल में बदल सकते हैं. आज इस आर्टिकल में हम आपको बिना केमिकल के इस्तेमाल किए एलोवेरा जेल बनाने का तरीका बताएंगे.
बिना केमिकल के बनाएं एलोवेरा जेल
ऐसे कई लोग हैं जिनके घर में एलोवेरा जेल का पौधा होने के बावजूद वो इसका इस्तेमाल नहीं कर पाते हैं. उन्हें इसे रोज काटना और छिलके उतारने के बाद लगाना बोरियत का काम लगता है. ऐस में आप यहां बताए गए तरीके से एलोवेरा जेल बनाकर उसे स्टोर कर सकते हैं. बाजार में मिलने वाला जेल आपको इसलिए भी नहीं लगाना चाहिए क्योंकि इसे बनाने में कई तरह के हानिकारक केमिकल का इस्तेमाल किया जाता है जो हमारी स्किन के लिए अच्छा नहीं होता है.
कैसे बनाएं एलोवेरा जेल?
बिना केमिकल के एलोवेरा जेल बनाने के लिए आपको केवल नींबू और गुलाब जल की जरूरत पड़ेगी. सबसे पहले आप कुछ एलोवेरा के पत्तों को तोड़कर अच्छे से धो लें, इसके बाद इनका छिलका हटा लें. छिलका हटा लेने के बाद अंदर का पल्प निकालकर एक फाइन पेस्ट तैयार कर लें. अब इसमें नींबू और गुलाब जल की कुछ बूंदें मिला लें इसके बाद आप इसे किसी कांच के कंटेनर में स्टोर करके रख सकते हैं. आप चाहें तो इसे फ्रिज में स्टोर करके ठंडा ठंडा भी इस्तेमाल कर सकते हैं.