गर्मियों में घर पर करें ये दो फेशियल,चेहरे को मिलेगा पार्लर जैसा ग्लो
गर्मियों के मौसम में तेज धूप और पसीने का कारण न सिर्फ सेहत बल्कि स्किन को भी नुकसान पहुंच सकता है.इसी के साथ ही प्रदूषण और धूल-मिट्टी का भी स्किन पर बुरा प्रभाव पड़ता है.ऐसे में कई लोगों को मुंहासे,स्किन डैमेज,रेडनेस और जलन जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है.ऐसे में स्किन केयर करने के लिए लोग तरह-तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स,सनस्क्रीन और कई चीजों का इस्तेमाल करते हैं.लेकिन सिर्फ इनसे बात नहीं बनती बल्कि आपको गर्मियों में समय-समय पर अपनी स्किन के मुताबिक फेशियल जरूर करवाना चाहिए.
फेशियल करवाने से स्किन में मौजूद डेड स्किन सेल्स को दूर करने के साथ ही कई तरह के फायदे मिलते हैं.इससे ब्लड सर्कुलेशन बेहतर बना रहता है,स्किन डिटॉक्स होती है,दाग-धब्बों से राहत मिलती है.साथ ही चेहरा साफ होने के साथ ही ब्लैकहेड्स और व्हाइटहेड्स से छुटकारा मिलता है.ऐसे में गर्मियों के मौसम में आप अपनी स्किन के मुताबिक फेशियल करवा सकते हैं.साथ ही ये फेशियल गर्मियों में आपकी स्किन को तरोताजा रखने में मददगार साबित हो सकते हैं.
आइस फेशियल
गर्मी के मौसम में आइस फेशियल आपकी स्किन को ठंडक पहुंचाने के साथ ही उसे रिफ्रेश करने का काम करता है.इसके लिए आपको एक बड़े बाउल में पानी और उसमें बर्फ डाल लेनी है.अब इसमें आप अपने चेहरे को10से20सेकंड के लिए उस बाउल में डालें.फिर कॉटन टॉवल की मदद से चेहरे को सुखा लें और मॉइस्चराइजर लगाएं.जब चेहरे का टेम्परेचर नॉर्मल हो जाए तो दोबारा से इसी प्रक्रिया को दोहराएं.इसके अलावा आप एक कॉटन के कपड़े में बर्फ लेकर अपने चेहरे पर रब कर सकते हैं.
मिंट फेशियल
पुदीना आपकी स्किन को तरोताजा रखने में मददगार साबित हो सकता है.इसके लिए आप घर पर पुदीने की पत्तियों के इस्तेमाल से फेशियल कर सकते हैं.इसके लिए सबसे पहले पुदीने की पत्तियों को साफ कर इसे अच्छी तरह से पीसकर पेस्ट बना लें.अब इस पेस्ट में शहद मिलाएं और इससे कॉटन बॉल की मदद से पूरे चेहरे पर लगाएं.इसे आप क्लींजिंग के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं.
चावल के आटे में ऑलिव ऑयल,चीनी और पुदीने का रस डालकर अच्छी तरह से इसे मिलाएं.अब हल्के हाथों से चेहरे की मसाज करें.इसे पानी से साफ करें फिर फेस स्टीम लें.इसके लिए आप गर्म पानी में नींबू के स्लाइस और पुदीने की पत्तियां भी डाल सकते हैं.अब इसके बाद बेसन,हल्दी और पुदीने के रस को मिलकर फेस मास्क तैयार करें. 8से10मिनट तक इसे लगाएं रखने के बाद चेहरे को पानी से साफ कर लें.