इंग्लैड में शाहरुख खान का जलवा, 29 साल बाद DDLJ ने वो कर दिया जो कोई सोच भी नहीं सकता

शाहरुख खान और काजोल की फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे (DDLJ) एक ऐतिहासिक फिल्म है. साल 1995 में आई इस फिल्म को लोग आज भी उतना ही पसंद करते हैं, जितना इसे रिलीज़ के वक्त किया गया था. भारतीय सिनेमा के इतिहास में ये फिल्म सबसे ज्यादा वक्त तक थिएटर में चलने का रिकॉर्ड अपने नाम कर चुकी है. डीडीएलजे ने अब एक और नया मुकाम हासिल कर लिया है.
बीबीसी एशियन नेटवर्क ने 90 के दशक के बॉलीवुड के 50 गानों की लिस्ट बनाई और सुनने वालों को मौका दिया कि वो अपने पसंदीदा गाने को चुने. इन गानों को शॉर्टलिस्ट करने के लिए भी बीबीसी एशियन नेटवर्क ने एक पैनल बनाया था, जिसमें स्टेशन प्रेजेंटर हारून रशीद, निकिता कांदा, गगन ग्रेवाल, नादिया अली शामिल थे. इनके अलावा इंडस्ट्री के एक्सपर्ट आसिम बर्नी, अमृता तन्ना और करण पंगाली को भी पैनल में रखा गया था.
50 गानों में ये दिल्लगी फिल्म का गाना ‘ओले ओले’ और खामोशी द म्यूजिकल का गाना ‘बाहों के दरमियां’ जैसे हिट गाने भी शामिल थे. लेकिन जीत का ताज शाहरुख की फिल्म डीडीएलजे के गाने ‘तुझे देखा तो ये जाना सनम’ के सिर सजा. सभी ने एक मत से इस गाने को चुना.
किसने गाया था ये गाना?
‘तुझे देखा तो ये जाना सनम’ गाना कुमार सानू और लेजेंड्री सिंगर लता मंगेशकर ने गाया है. इस गाने को ललित पंडित ने कंपोज़ किया था और दिग्गज सॉन्ग राइटर आनंद बख्शी ने इस गाने के बोल लिखे थे. गाना आए करीब 29 साल हो गए हैं, लेकिन आज भी इस लोग खूब सुनते हैं.

दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे फिल्म का निर्देशन आदित्य चोपड़ा ने किया था. फिल्म 20 अक्बूटर 1995 को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी. फिल्म अमरीष पुरी, अनुपम खेर, फरीदा जलाल, मंदिरा बेदी, सतीश शाह, परमीत सेठी और हिमानी शिवपुरी जैसे कई कलाकार नज़र आए थे.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *