बन रही है एनडीए की सरकार, रॉकेट की तरह भागा शेयर बाजार!

शुरुआती कारोबारी सत्र में उतार-चढ़ाव के शेयर बाजार में राकेट जैसी तेजी देखने को मिली और 3 फीसदी से ज्यादा की बढ़त के साथ बंद हुआ. ये तेजी तब आई जब बाजार में एक खबर तैरी की जल्द ही एनडीए की सरकार बन सकती है और शनिवार यानी 8 जून को नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ ले सकते हैं. बुधवार को दोनों गठबंधनों के नेता दिल्ली पहुंच चुके हैं. एनडीए की मीटिंग प्रधानमंत्री आवास में हुई है. जिसका असर शेयर बाजार में भी साफ दिखाई दिया. इस तेजी के कारण शेयर बाजार निवेशकों को 13 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का फायदा हुआ है. एक दिन पहले शेयर बाजार में गिरावट की वजह से निवेशकों को 31 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का नुकसान हुआ था.
शेयर बाजार में जबरदस्त इजाफा
बुधवार को शेयर बाजार में जबरदस्त इजाफा देखने को मिल रहा है. आंकड़ों के अनुसार बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 3.20 फीसदी यानी 2303.19 अंकों की तेजी के साथ 74,382.24 अंकों के साथ बंद हुआ. कारोबारी सत्र के दौरान सेंसेक्स में 2500 से ज्यादा अंकों की तेजी देखने को मिली थी और 74,534.82 अंकों के हाई पर पहुंच गया था. वैसे आज सेंसेक्स करीब 1000 अंकों की तेजी के साथ 73,027.88 अंकों पर ओपन हुआ था और जल्द ही 71,879.44 अंकों के दिन के लारेअर लेवल पर पहुंच गया था.
अगर बात नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के प्रमुख सूचकांक निफ्टी की बात करें तो अच्छी रिकवरी देखने को मिली है. मंगलवार को करीब 6 फीसदी टूटने के बाद बुधवार को 3.36 फीसदी की तेजी 735.85 अंकों की तेजी के साथ 22,620.35 अंकों पर बंद हुआ. वैसे कारोबारी सत्र के दौरान निफ्टी 22,670 अंकों के हाई पर पहुंच गया था. वैसे आज निफ्टी 22,128.35 अंकों पर ओपन हुआ था, लेकिन कुछ ही देर के बाद निफ्टी 21,791.95 अंकों के साथ दिन के लोअर लेवल पर आ गया था.
किन शेयरों में तेजी
एक दिन पहले अडानी पोर्ट एंड एसईजेड के शेयर में बड़ी गिरावट देखी गई थी, जिसमें बुूधवार को अच्छी रिकवरी देखने को मिली है. आंकड़ों के अनुसार अडानी पोर्ट के शेयर में 7 फीसदी से ज्यादा का इजाफा देखा गया. इंडसइंड बैंक का शेयर भी 7 फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ बंद हुआ. हिंडाल्को के शेयर में 6.46 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली. टाटा स्टील और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर में भी 6 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिली है.
वैसे आज हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर में सुबह 8 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिल रही थी, लेकिन बाजार बंद होने के बाद ये तेजी 4.27 फीसदी रह गई. रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर भी 1.74 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ. इंफोसिस में भी ढाई फीसदी की तेजी देखने को मिली.विप्रो, भारती एयरटेल, एचसीएल के शेयरों में 3 फीसदी का इजाफा देखने को मिला है.
निवेशकों को 13 लाख करोड़ रुपए का फायदा
शेयर बाजार निवेशकों की भी मंगलवार के नुकसान की थोड़ी भरपाई हुई. आंकड़ों के अनुसार बीएसई का मार्केट कैप मंगलवार को 3,94,83,705.27 करोड़ रुपए था. जो आज बढ़कर 4,07,97,530.34 करोड़ रुपए रह गया. इसका मतलब है कि शेयर बाजार निवेशकों को 13,13,825.07 करोड़ रुपए का फायदा हुआ है. एक दिन पहले शेयर बाजार में करीब 6 फीसदी की गिरावट देखने को मिली थी और निवेशकों को 31 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का नुकसान हो चुका है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *