Bengal Loksabha Final result: पश्चिम बंगाल की किन-किन सीटों पर जीती तृणमूल कांग्रेस, भाजपा और कांग्रेस? देखिए फाइनल लिस्ट

देशभर में 542 लोकसभा सीटों पर चुनाव हुए जिसका रिजल्ट कल यानी 4 जून को जारी किया गया. इस चुनाव में NDA ने सबसे ज्यादा सीटें जीती हैं, हालांकि कांग्रेस ने भी इस चुनाव में काफी अच्छा प्रदर्शन दिया है. लोकसभा चुनाव में NDA ने 292 सीटें और कांग्रेस ने 234 सीटें जीती है, इसके अलावा अन्य पार्टियों ने 17 सीट जीती है.
देश के राज्य पश्चिम बंगाल की बात करें तो ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने बेहद ही बढ़िया प्रदर्शन किया है, वहीं बीजेपी ने भी पश्चिम बंगाल में काफी सीटें जीती हैं. पश्चिम बंगाल में 42 लोकसभा सीटों पर चुनाव हुआ है. इन 42 सीटों में से 29 सीटों पर टीएमसी ने अपना परचम लहराया है तो वहीं इस चुनावी बीजेपी ने भी कोई कसर नहीं छोड़ी, बल्कि बीजेपी ने भी 12 सीटों पर अपनी जीत दर्ज की है. पश्चिम बंगाल में कांग्रेस ने मात्र एक सीट को ही अपने नाम किया है.
किस सीट पर किसको मिली जीत
-अलीपुरद्वार सीट से बीजेपी के उम्मीदवार मनोज तिग्गा
-आरामबाग सीट से टीएमसी उम्मीदवार बैग मिताली
-आसनसोल सीट से टीएमसी के उम्मीदवार शत्रुघ्न प्रसाद सिन्हा
-बरहाम्पुर सीट से टीएमसी के उम्मीदवार पठान यूसुफ
-बेलूरघाट सीट पर बीजेपी की उम्मीदवार सुकांता मजूमदार
-बनगांव सीट से बीजेपी के उम्मीदवार शांतनु ठाकुर
-बांकुड़ा सीट पर टीएमसी के उम्मीदवार अरूप चक्रवर्ती
-बारासात सीट पर टीएमसी के उम्मीदवार काकोली घोष दस्तीदार
-बर्धमान पूर्बा सीट से टीएमसी की उम्मीदवार डॉ शर्मिला सरकार
-बर्धमान-दुर्गापुर से टीएमसी की उम्मीदवार आजाद कीर्ति झा
-बर्रक्पुर से टीएमसी के उम्मीदवार पार्थ भौमिक
-बशीरहाट सीट से टीएमसी के उम्मीदवार एसके नूरुल इस्लाम
-बीरभूम सीट से टीएमसी की उम्मीदवार शताब्दी रॉय
-बिश्नुपुर सीट से बीजेपी के उम्मीदवार खान सौमित्र
-बोलपुर सीट से टीएमसी के उम्मीदवार असित कुमार मल
-कूचबिहार सीट से टीएमसी के उम्मीदवार जगदीश चंद्र बर्मा बसुनिया
-दार्जिलिंग सीट से बीजेपी के उम्मीदवार राजू बिस्टा
-डायमंड हार्बर सीट से टीएमसी के उम्मीदवार अभिषेक बनर्जी
-डम डम सीट से टीएमसी के उम्मीदवार सौगत राय
-घाटल से टीएमसी के उम्मीदवार अधिकारी दीपक (देव)
-हुगली सीट से टीएमसी की उम्मीदवार रचना बनर्जी
-हावड़ा सीट से टीएमसी के उम्मीदवार प्रसून बनर्जी
-जादवपुर सीट से टीएमसी की सयानी घोष
-जलपाईगुड़ी सीट से बीजेपी के उम्मीदवार डॉ. जयंत कुमार रॉय
-जंगीपुर सीट से टीएमसी के उम्मीदवार खलीलुर रहमान
-झारग्राम सीट से टीएमसी के उम्मीदवार कालीपद सरेन (खेरवाल)
-जयनगर सीट से टीएमसी के उम्मीदवार प्रतिमा मोंडल
-कांथी सीट से बीजेपी के उम्मीदवार अधिकारी सौमेंदु
-कोलकाता दक्षिण सीट से टीएमसी की उम्मीदवार माला रॉय
-कोलकाता उत्तर सीट से टीएमसी के उम्मीदवार बंद्योपाध्याय सुदीप
-कृष्णनगर सीट से टीएमसी की उम्मीदवार महुआ मोइत्रा
-मालदा दक्षिण सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार की ईशा खान चौधरी
-मालदा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार खगेन मुर्मू
-मथुरापुर सीट से टीएमसी के उम्मीदवार बापी हल्दार
-मेदिनीपुर सीट पर टीएमसी की उम्मीदवार जून मालिआ
-मुर्शिदाबाद सीट पर टीएमसी के उम्मीदवार अबू ताहिर खान
-पुरुलिया सीट से बीजेपी के उम्मीदवार ज्योतिर्मय सिंह महतो
-रायगंज सीट पर बीजेपी के उम्मीदवार कार्तिक चंद्र पॉल
-रानाघाट सीट पर बीजेपी के उम्मीदवार जगन्नाथ सरकार
-श्रीरामपुर सीट से टीएमसी के उम्मीदवार कल्याण बनर्जी
-तामलुक सीट से बीजेपी के उम्मीदवार अभिजीत गंगोपाध्याय
-उलुबेरिया सीट से टीएमसी के उम्मीदवार साजदा अहमद

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *