IND vs IRE Live Score, T20 World Cup: आयरलैंड का पहला विकेट गिरा, अर्शदीप ने दिलाई सफलता
आखिर वो दिन आ ही गया है, जिसका हर किसी को इंतजार था. टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय क्रिकेट टीम अपने सफर की शुरुआत कर रही है. रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया 11 साल से चले आ रहे खिताब के सूखे को खत्म करने के इरादे से उतर चुकी है. न्यूयॉर्क के नैसो काउंटी क्रिकेट स्टेडियम में टीम इंडिया का सामना आयरलैंड से हो रहा है. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीता है और पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. सिर्फ भारत ही नहीं, बल्कि आयरलैंड का भी ये पहला मैच है. ग्रुप-ए में टीम इंडिया के सामने पाकिस्तान के अलावा एक बड़ी चुनौती आयरलैंड की ही है.
IND vs IRE Live Updates
टीम इंडिया को तीसरे ओवर में पहली सफलता मिल गई. अर्शदीप सिंह ने ओवर की पहली गेंद पर कप्तान पॉल स्टर्लिंग (2) का विकेट हासिल कर लिया.
आयरलैंड की बैटिंग शुरू हो गई है और एंड्रू बालबर्नी-पॉल स्टर्लिंग की जोड़ी ने खाता खोलने में देरी नहीं की.
तय हो गया है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली ही टीम इंडिया के लिए ओपनिंगल करेंगे, जबकि ऋषभ पंत तीसरे नंबर पर दिख सकते हैं.
आयरलैंड की प्लेइंग 11:पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), एंडी बालबर्नी, लॉरकन टकर, हैरी टेक्टर, कर्टिस कैंफर, जॉर्ज डॉकरेल, गैरेथ डिलेनी, मार्क अडेयर, बैरी मैक्कार्थी, जॉश लिटिल, बेन व्हाइट
भारत की प्लेइंग 11: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीता है और पहले बॉलिंग का फैसला किया है.
नैसो काउंटी का मौसम भी थोड़ा टेंशन देने वाला लग रहा है क्योंकि आसमान में बादल छाए हैं और पहले ही हल्की बौछारों की आशंका जताई जा चुकी है.
टीम इंडिया के लिए ओपनिंग कौन करेगा, ये बड़ा सवाल है. क्या रोहित के साथ कोहली उतरेंगे या जायसवाल को मौका मिलेगा?
भारत और आयरलैंड टी20 वर्ल्ड कप में अपना पहला मैच खेलने उतर रहे हैं.