Lok Sabha Election Results 2024: दो दिग्गज क्रिकेटरों ने मारी बाजी, 2 बड़े खिलाड़ी बुरी तरह हारे
लोकसभा चुनाव के नतीजे आ चुके हैं. एक बार फिर बीजेपी की अगुवाई में एनडीए गठबंधन ने बाजी मारी है. एनडीए ने लगातार तीसरी बार लोकसभा चुनाव में जीत का परचम लहराया है. हालांकि इस बार उसे INDIA गठबंधन ने अच्छी टक्कर दी. वैसे खेल प्रेमियों की बात करें तो लोकसभा चुनाव उनके लिए मिलाजुला रहा क्योंकि चुनावी मैदान में चार बड़े खिलाड़ी उतरे हुए थे जिनमें से दो खिलाड़ी तो जीत गए लेकिन दो को हार का सामना करना पड़ा.
कीर्ति आजाद की जीत
1983 में टीम इंडिया को वर्ल्ड कप जिताने वाली टीम के सदस्य रहे पूर्व भारतीय क्रिकेटर कीर्ति आजाद ने भारी मतों से लोकसभा चुनाव जीता है. कीर्ति आजाद ने राजनीति में वापसी करते हुए पश्चिम बंगाल की बर्धमान-दुर्गापुर सीट से बीजेपी के दिग्गज नेता दिलीप घोष को हराया. टीएमसी नेता कीर्ति आजाद ने 1,37,981 वोट से प्रचंड जीत दर्ज की है.
यूसुफ पठान ने मारी बाजी
2007 और 2011 में टीम इंडिया को वर्ल्ड कप जिताने वाले यूसुफ पठान भी लोकसभा चुनाव जीत गए हैं. पठान ने तो और भी बड़ा कमाल करते हुए कांग्रेस के दिग्गज नेता अधीर रंजन चौधरी को मात दी. अधीर रंजन चौधरी लगातार पांच बार चुनाव जीते थे और इस बार उन्हें पठान ने हरा दिया. पठान ने टीएमसी के टिकट पर पश्चिम बंगाल की बहरामपुर लोकसभा सीट से बाजी मारी है.
पैरालंपिक चैंपियन देवेंद्र झझारिया की हार
जेवलिन थ्रो में दो बार के पैरालंपिक चैंपियन देवेंद्र झझारिया को हार का सामना करना पड़ा. वो राजस्थान की चुरू सीट से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे थे. झझारिया को कांग्रेस के राहुल कस्वान ने 72,737 वोट से हराया. वहीं दूसरी ओर दिग्गज हॉकी खिलाड़ी और हॉकी इंडिया के मौजूदा अध्यक्ष दिलीप टिर्की भी सुंदरगढ़ सीट से चुनाव हार गए. बीजेडी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे टिर्की को बीजेपी के दिग्गज नेता जुएल ओराम ने हराया.