नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए शाहरुख खान, इन बॉलीवुड सितारों ने भी की शिरकत
आज यानी 9 जून को नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली है. शपथ ग्रहण समारोह में राजनीति से जुड़े लोगों की मौजूदगी तो रही ही, साथ ही फिल्म इंडस्ट्री से भी ताल्लुक रखने वाले कई लोगों ने शिरकत की. बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान भी शामिल हुए. उनके साथ उनकी मैनेजर पूजा डडलानी भी पहुंचीं.
शाहरुख के अलावा साउथ सिनेमा के सबसे बड़े सुपरस्टार कहे जाने वाले रजनीकांत भी समारोह में शामिल हुए. विक्रांत मेसी, राजकुमार हिरानी, अक्षय कुमार, रवीना टंडन, अनुपम खेर भी मौजूद रहे. समारोह से इन सितारों के कई फोटोज और वीडियोज सामने आए हैं. एक तस्वीर सामने आई है, जिसमें शाहरुख और अक्षय एक साथ नजर आ रहे हैं. दोनों एक दूसरे से गले मिलते दिख रहे हैं.
#WATCH | Actor Shah Rukh Khan and Reliance Industries Chairman Mukesh Ambani along with his son Anant Ambani attend the oath ceremony of PM-designate Narendra Modi at Rashtrapati Bhavan in Delhi pic.twitter.com/sCcNCIZLZS
— ANI (@ANI) June 9, 2024
#WATCH | Actor Rajinikanth at the Forecourt of Rashtrapati Bhavan for the oath ceremony. pic.twitter.com/27Zp5edH1m
— ANI (@ANI) June 9, 2024
Delhi | Actors Shah Rukh Khan and Akshay Kumar greet each other as they arrive to attend the oath ceremony of PM-designate Narendra Modi at Rashtrapati Bhavan pic.twitter.com/A6jhJBsI9K
— ANI (@ANI) June 9, 2024
#WATCH | Actor Akshay Kumar, Navneet Kumar Sehgal, Chairman of Prasar Bharati and BJP MP-elect Dharmendra Pradhan at Rashtrapati Bhavan in Delhi pic.twitter.com/Mn4Y4Dwqsm
— ANI (@ANI) June 9, 2024
शपथ समारोह से पहले अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया था और उन्होंने जानकारी दी थी कि वो इस समारोह में शामिल होने वाले हैं. उन्होंने लिखा था, “भारत का एक नागरिक होने के नाते ये मेरा शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने का तीसरा अवसर होगा. ये तो खास है ही है. परंतु उससे बड़ी और खास बात ये है कि तीनों बार प्रधानमंत्री #SameToSame हैं. आज शाम डायलॉग भी सेम ही होगा! मैं नरेंद्र दामोदरदास मोदी जय हो! जय हिन्द!”
शपथ ग्रहण समारोह 7 बजकर 15 मिनट पर हुआ. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद की शपथ दिलाई. इससे पहले वो साल 2014 और 2019 में भारत के प्रधानमंत्री बने थे.
इन बॉलीवुड सितारों ने पीएम मोदी को दी बधाई
शपथ ग्रहण समारोह से पहले धर्मेंद्र, अजय देवगन, राजकुमार राव समेत और भी कई फिल्म स्टार्स ने पीएम मोदी को सोशल मीडिया के जरिए बधाई दी. सभी ने बधाई देते हुए यही कहा कि एक बार फिर से पीएम चुने जाने की मुबारकबाद