PM Narendra Modi Shapath Grahan LIVE TV: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लाइव शपथ ग्रहण यहां देखिए
आज रविवार शाम 7:15 पर नरेंद्र मोदी की ताजपोशी हो चुकी. वह लगातार तीसरी बार पीएम पद की शपथ ले चुके हैं. इस बार मोदी की 3.0 कैबिनेट में कई युवा चेहरों को मौका मिल सकता है. सबसे ज्यादा मंत्री देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश के हो सकते हैं. इसके साथ ही बिहार और गुजरात से भी कई नेता मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं. दक्षिण से कर्नाटक के भी नेताओं को इस बार मंत्री बनने का मौका मिल सकता है. इस बार मंत्रियों की लिस्ट से कई ऐसे नाम गायब हैं जो पिछली सरकार में मंत्री थे.
Live Updates
मनोहर लाल खट्टर ने कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ ली है. वह दो बार हरियाणा के सीएम रह चुके हैं. इस लोकसभा चुनाव में वह करनाल लोकसभा सीट से जीतकर आए हैं.
एस जयशंकर ने कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली है. वह गुजरात से राज्यसभा सांसद हैं. पिछली सरकार में जयशंकर विदेश मंत्रालय संभालने के दौरान काफी चर्चित रहें.
निर्मला सीतारमण ने कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ले ली है. वह दक्षिण में बीजेपी के सबसे चर्चित चेहरों में से एक हैं. पिछली सरकार में उन्होंने वित्त मंत्री की जिम्मेदारी संभाली थी.
शिवराज सिंंह चौहान ने कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ले चुके है. शिवराज ने लोकसभा चुनाव में विदिशा सीट से रिकॉर्ड मतों से जीत हासिल की थी. वह 4 बार मध्यप्रदेश के सीएम रह चुके हैं.
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी शपथ ले ली है. बीजेपी अध्यक्ष के तौर पर उनका कार्यकाल इसी माह समाप्त हो रहा है. नड्डा इससे पहले 2014 सरकार में भी मंत्री रह चुके हैं.
नितिन गडकरी ने कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ले ली है. वह नागपुर से सांसद हैं. गडकरी 1995 में पहली बार मंत्री बने थे.
राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु ने मोदी को पीएम पद की शपथ दिलाई. उनके बाद राजनाथ सिंंह ने शपथ ली. पिछली सरकार में राजनाथ सिंह सिंह रक्षा मंत्री का कार्यभार संभाल रहे थें.
पीएम नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बन गए हैं, उनके साथ 71 मंत्री और शपथ लेंगे. मंत्रियों की सूची में 5 अल्पसंख्यक मंत्री शामिल किए गए हैं. 27 ओबीसी चेहरे भी शामिल हैं.
श्रीलंका के राष्ट्रपति विक्रम सिंंघे भी राष्ट्रपति भवन पहुंच चुके हैं. शपथ ग्रहण समारोह शुरू हो चुका है.
पीएम मोदी 3.O के साथ 71 मंत्री शपथ लेंगे. पीएम मोदी राष्ट्रपति भवन पहुंच चुके हैं. आज उनके साथ 30 कैबिनेट, 36 राज्यमंत्री और 5 राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार की शपथ लेंगे.