सुपर संडे पर दुनिया की नजर… मोदी का होगा राजतिलक, बाबर के सामने होगी रोहित की सेना
भारत के लिए आज का दिन सुपर संडे होने वाला है. एक तरफ नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे तो दूसरी ओर टी20 क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला खेला जाएगा. नरेंद्र मोदी दिल्ली में राष्ट्रपति भवन में शपथ लेंगे जबकि रोहित शर्मा की सेना विरोधी पाकिस्तान के खिलाफ न्यूयॉर्क के नैसो काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में दंभ भरेगी.
पीएम पद की शपथ लेने के साथ ही नरेंद्र मोदी पंडित जवाहरलाल नेहरू के चुनावी रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे. पंडित नेहरू इकलौते नेता रहे हैं जिन्होंने लगातार तीन बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी. उनके बाद अब नरेंद्र मोदी दूसरे राजनेता होंगे जो लगातार तीन बार पीएम पद की शपथ लेंगे. नेहरू लगातार तीन बार चुनाव जीते थे और 16 साल और 286 दिनों तक वो देश के प्रधानमंत्री रहे.
नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण की तैयारियां लगभग पूरी हो चली हैं. मोदी शाम 7 बजकर 15 मिनट पर पीएम पद की शपथ लेंगे. इससे पहले मोदी सुबह 6:30 बजे राजघाट पहुंचेंगे और महात्मा गांधी की समाधि स्थल पर बापू को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. इसके बाद सात बजे वो पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की समाधि स्थल पर जाएंगे. इसके आधे घंटे बाद 7:30 बजे वॉर मेमोरियल पर जाएंगे और शहीद जवानों को नमन करेंगे. इसी के साथ पीएम मोदी के दिन की शुरुआत होगी.
कई देशों के राष्ट्राध्यक्ष भी होंगे शामिल
मोदी के शपथ ग्रहण में कई पड़ोसी मुल्क के राष्ट्राध्यक्ष भी शामिल होंगे. इनमें श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे, मालदीव के राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद मुईज्जू, सेशेल्स के उप-राष्ट्रपति अहमद अफिफ, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना, मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ, नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड और भूटान के प्रधानमंत्री त्शेरिंग तोबगे शामिल हैं. इनमें से कुछ नेता शनिवार को ही दिल्ली पहुंच गए.
चुनाव में बीजेपी बहुमत से दूर, एनडीए पार
भारतीय जनता पार्टी को पूर्ण बहुमत वाले एनडीए सरकार के दो पूरे कार्यकालों के बाद इस बार चुनावों में बीजेपी को अपने दम पर पूर्ण बहुमत नहीं मिला है. चुनाव में बीजेपी के खाते में 240 सीटें आईं हैं जो कि बहुमत के आंकड़े से बहुत कम है. हालांकि, बीजेपी नेतृत्व वाले एनडीए को 293 सीटें मिली हैं, जो कि बहुमत के 272 के आंकड़े से कहीं ज्यादा है. एनडीए की ओर से पूर्ण बहुमत हासिल किए जाने के बाद नरेंद्र मोदी को नेता चुना गया और फिर राष्ट्रपति के समक्ष सरकार बनाने का दावा पेश किया गया.
मंत्रिमंडल में शामिल हो सकते हैं ये चेहरे
पार्टी के भीतर जहां अमित शाह और राजनाथ सिंह जैसे नेताओं का नए मंत्रिमंडल में शामिल होना तय माना जा रहा है, वहीं लोकसभा चुनाव जीतने वाले पूर्व मुख्यमंत्री जैसे शिवराज सिंह चौहान, बसवराज बोम्मई, मनोहर लाल खट्टर और सर्बानंद सोनोवाल सरकार में शामिल होने के प्रबल दावेदार हैं. सूत्रों के मुताबिक, तेलुगु देशम पार्टी (TDP) के राम मोहन नायडू, जेडीयू के ललन सिंह, संजय झा और राम नाथ ठाकुर तथा लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के चिराग पासवान उन सहयोगियों में शामिल हैं जो नई सरकार का हिस्सा हो सकते हैं.
8 महीने में दूसरी बार भारत-पाकिस्तान आमने-सामने
अब बात भारत- पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले महामुकाबले की कर लेते हैं. इस मुकाबले को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सबसे बड़े मुकाबले के रूप में देखा जा रहा है. करीब 8 महीने पहले ही दोनों टीमों की टक्कर अहमदाबाद में हुई थी. वनडे वर्ल्ड कप के उस मुकाबले में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को हराया था. बस कुछ वैसा ही दोहराने के इरादे से फिर से टीम इंडिया मैदान पर उतरेगी.
7 मुकाबलों में 6 बार भारत की जीत
इस वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ने अपने पहले ही मैच में आयरलैंड को 8 विकेट से हराकर शानदार शुरुआत की थी, जबकि पाकिस्तान को पहले ही मैच में USA के हाथों शर्मनाक हार मिली थी. ऐसे में पाकिस्तान के लिए ये मैच अहम है. टी20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान की टीमें अब तक सात बार आमने-सामने हुई हैं. इसमें से 6 बार भारत को जीत मिली है जबकि एक बार पाकिस्तान विजयी रहा है. पाकिस्तान ने 2021 में खेले गए मुकाबले में भारत को मात दी थी.