चंदन व हल्दी के साथ में एक सब्जी का प्रयोग करके बनाएं नेचुरल ब्लीच, जानिए क्या है विधि
बदलते मौसम का सबसे ज्यादा प्रभाव आप अपनी स्क्रीन पर देख सकते हैं। चेहरे पर बढ़ते प्रदूषण और गर्म हवा से धूल मिट्टी जमा हो जाती है। स्किन ऑइली होने लगती है। चेहरे पर कील मुंहासे दाग धब्बे भी दिखाई देने लग जाते हैं। ऐसे बदलते मौसम में चेहरे के लिए टैनिंग रिमूव करने के लिए ब्लीच करना सबसे बेहतरीन ऑप्शन होता है। ब्लीच का इस्तेमाल करने से स्किन के दाग धब्बे दूर हो जाते हैं। अक्सर आप इन सब परेशानियों से बचने के लिए मेडिकल स्टोर की मदद से केमिकल वाली को खरीद लेते हैं।
आप सब जानते ही हैं कि केमिकल युक्त इन रासायनिक बीज का प्रयोग आपकी स्किन को नुकसान भी पहुंचा सकता है। केमिकल युक्त ब्लीच का इस्तेमाल सही तरीके से नहीं किया तो आपकी स्क्रीन पर कई प्रकार की समस्या भी आ सकती हैं। ब्लीच का सही इस्तेमाल आपके चेहरे पर निखार भी ला सकता है। आप अगर चाहे तो मार्केट की केमिकल युक्त कॉस्मेटिक क्रीम का इस्तेमाल करने की जगह घरेलू ब्लीच का प्रयोग भी कर सकती हैं।
महिलाओं की स्किन बहुत संवेदनशील होती है। केमिकल वाली क्रीम एलर्जी युक्त होती है। नेचुरल ब्लीच आप घर में ही लगा सकते हैं। इसका इस्तेमाल करने से आप अपने स्क्रीन पर एक अलग ही निखार देख पाएंगे। आप की स्कीन के कील मुंहासे दाग धब्बे भी दूर हो जाएंगे। आइए जानते हैं कि किस प्रकार से नेचुरल ब्लीच घर में तैयार की जाती है।
नेचुरल ब्लीच बनाने की विधि
नेचुरल ब्लीच को तैयार करने के लिए आपको चंदन पाउडर आधा चम्मच हल्दी पाउडर और 3 चम्मच टमाटर का रस डालना होगा और एक सही पेस्ट तैयार करना होगा। उसके बाद में आप को पतली सी लेयर अपने पूरे चेहरे पर लगानी होगी। इसको आपको अपने फेस पर 20 से 25 मिनट तक लगा कर रखना होगा। उसके बाद आपको इस इस पेस्ट को पानी से साफ करना है। चेहरे को धोने के बाद में आपको मोटराइजर लगाना होगा। इस तरह से नेचुरल ब्लीच तैयार करके आप अपने चेहरे के दाग धब्बे दूर कर सकते हैं। चेहरे पर एक नेचुरल निखार भी देख सकते हैं।
नेचुरल ब्लीच के फायदे
नेचुरल ब्लीच घर में बनाकर लगाने से बहुत तेज फायदे हैं आपके स्किन के डार्क सर्कल को दूर करता है। आपके स्किन का डार्क टोन लाइट बनाता है। चेहरे पर अलग ही चमक आप देख सकते हैं। साथ में चेहरे पर एक भी बाल दिखाई नहीं देता है।
घर में दूध से करें ब्लीच
दूध के अंदर लैक्टिक एसिड होता है जो त्वचा को गोरा बनाने का काम करता है प्राकृतिक ब्लीच के लिए आप दूध का इस्तेमाल ब्लीच के रूप में चेहरे पर कर सकते हैं जो कि बहुत फायदेमंद होता है।
दूध की ब्लीच को इस्तेमाल करने का तरीका
- एक चम्मच कच्चा दूध लेकर उसमें थोड़ा सा शहद मिला लें।
- अब आपको इस मिश्रण को अच्छे से मिला कर अपने चेहरे पर लगाना होगा
- लगभग 15 से 20 मिनट तक इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगा छोड़ दें और ठंडे पानी से अपना चेहरा धो लें।
- इस तरह से आपकी होममेड फेस ब्लीच का प्रयोग आप रोजाना कर सकते हैं आपके स्कीन के लिए बहुत फायदेमंद है।