कीमत से सेफ्टी फीचर्स तक, Tata Altroz Racer या Hyundai i20 N Line? किसे लेना फायदे का सौदा?

टाटा मोटर्स ने पिछले साल Auto Expo 2023 में Tata Altroz Racer को शोकेस किया और लंबे इंतजार के बाद अब भारत में अल्ट्रोज का स्पोर्टी लुक वाला रेसर वेरिएंट लॉन्च कर दिया गया है. टाटा मोटर्स की इस बेस्ट सेलिंग और पॉपुलर कार के रेसर वेरिएंट की सीधी टक्कर Hyundai i20 N Line से होगी.

टाटा अल्ट्रोज का रेसर वेरिएंट आखिर हुंडई आई20 एन लाइन वेरिएंट से कितना अलग है, इस बात को जानने के लिए आज हम दोनों ही मॉडल्स की तुलना एक-दूसरे से करेंगे.
Tata Altroz Racer vs Hyundai i20 N Line: कीमत
टाटा मोटर्स की इस पॉपुलर कार का रेसर वेरिएंट भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया गया है. इस गाड़ी के तीन वेरिएंट्स हैं, R1 वेरिएंट की कीमत 9.49 लाख (एक्स-शोरूम), R2 वेरिएंट की कीमत10,49 लाख (एक्स-शोरूम) और और R3 वेरिएंट की कीमत 10.99 लाख (एक्स-शोरूम) है.

वहीं, दूसरी तरफ हुंडई की इस प्रीमियम हैचबैक की शुरुआती कीमत 9,99,500 रुपये (एक्स-शोरूम) है. वहीं, इस गाड़ी के टॉप वेरिएंट के लिए 12,51,800 रुपये (एक्स-शोरूम) खर्च करने होंगे.
Tata Altroz Racer vs Hyundai i20 N Line: फीचर्स
टाटा मोटर्स ने अल्ट्रोज के रेस वेरिएंट में वायरलेस एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो सपोर्ट के साथ 10.25 इंच टचस्क्रीन दी गई है. गाड़ी में वेटिंलेटेड फ्रंट सीट्स, 7 इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 360 डिग्री कैमरा और 6 एयरबैग्स जैसे खास फीचर्स को शामिल किया गया है. इतना ही नहीं, गाड़ी में वायरलेस चार्जर, 8 स्पीकर Harman-Kardon साउंड सिस्टम, रियर पार्किंग सेंसर्स और सनरूफ भी मिलती है.

हुंडई आई20 एन लाइन में 7 स्पीकर Bose साउंड सिस्टम, 10.25 इंच इंफोटेंमेंट सिस्टम, सनरूफ, वायरलेस चार्जिंग पैड, सभी वेरिएंट्स में 6 एयरबैग्स, हिल असिस्ट कंट्रोल, ड्राइवर रियर व्यू मॉनिटर सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबलिटी कंट्रोल, व्हीकल स्टेबलिटी मैनेजमेंट, फ्रंट-रियर डिस्क ब्रेक और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम दिया गया है.
Tata Altroz Racer vs Hyundai i20 N Line: इंजन
अल्ट्रोज के रेसर वेरिएंट में 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन है जो 170Nm टॉर्क और 120bhp की पावर जेनरेट करता है. टाटा मोटर्स ने फिलहाल इस गाड़ी का ऑटोमैटिक वेरिएंट नहीं उतारा है. इस कार को आप 5 स्पीड के बजाय 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन ऑप्शन में खरीद पाएंगे. वहीं, दूसरी तरफ हुंडई आई20 के एन लाइन वेरिएंट में 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है जो 172Nm टॉर्क और 118bhp की पावर जेनरेट करता है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *