उद्घाटन से पहले ही एयर इंडिया ने किया अयोध्या एयरपोर्ट से फ्लाइट का ऐलान, जानें पूरा शेड्यूल
अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन का उद्घाटन होने जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को महर्षि वाल्मीक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे और अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करेंगे। इससे पहले एयर इंडिया एक्सप्रेस ने अयोध्या एयरपोर्ट से फ्लाइट का भी ऐलान कर दिया है। एयरलाइन्स ने कहा कि 17 जनवरी से बेंगलुरु और कोलकाता के लिए फ्लाइट शुरू हो जाएगी। ये दोनों ही फ्लाइट डायरेक्ट होंगी।
इसके अलावा एयर इंडिया एक्सप्रेस उद्घाटन के मौके पर अयोध्या और दिल्ली के बीच 30 दिसंबर को एक विमान संचालित करेगा। एयरलाइन्स ने अपने बयान में इसका पूरा शेड्यूल बताया है। इसके बाद 17 जनवरी को सुबह 8 बजकर पांच मिनट पर बेंगलुरु से अयोध्या के लिए फ्लाइट रवाना होगी। यह सुबह 10 बजकर 35 मिनट पर अयोध्या में लैंड करेगी। रिटर्न फ्लाइट शाम के 3 बजकर 40 मिनट पर होगी जो कि 6 बजकर 10 मिनट पर बेंगलुरु पहुंचाएगी।
अयोध्या से कोलकाता रूट पर भी 17 जनवरी से ही फ्लाइट शुरू होगी। यह सुबह 11 बजकर 5 मिनट पर उड़ान भरेगी और कोलकाता में दोपहर 12 बजकर 50 मिनट पर लैंड करेगी। इसके बाद कोलकाता से दोपहर 1 बजकर 25 मिनट पर उड़ान फरकर अयोध्या में 3 बजकर 10 मिनट पर लैंड करेगी। एयर इंडिया एक्सप्रेस के चीफ कमर्शल ऑफिसर ने कहा, हम चाहते हैं कि आने वाले समय में कनेक्टिविटी बढ़े और एयर इंडिया एक्सप्रेस और ज्यादा उड़ान संचालित करे। अयोध्या से दिल्ली, बेंगलुरु और कोलकाता के लिए नॉन स्टॉप सर्विस शुरू करने का प्लान है। ‘
एयरलाइन ने कहा कि कोलकाता और बेंगलुरु से फ्लाइट काफी जरूरी है। इससे दक्षिण भारत और पूर्वी भारत के श्रद्धालु आसानी से अयोध्या पहुंच सकेंगे। इसके अलावा एयरलाइन ने ट्राइ वीकली नॉन स्टॉप फ्लाइट का ऐलान कर दिया है। यह अयोध्या और बेंगलुरु, कोलकाता के लिए उपलब्ध होगी। इसकी बुकिंग एयरलाइन के ऐप औ airindiaexpress.com वेबसाइट से भी किया जा सकता है।