Shark Tank India 4: बिजनेस को ऊंचाई देने के लिए फंडिंग की तलाश में हैं? शार्क टैंक सीजन 4 में मिलेगा मौका, ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

‘शार्क टैंक इंडिया सीजन 3’ के ऑफ एयर होने के दो महीने बाद सोनी लिव पर इस शो के चौथे सीजन की वापसी हो रही है. मेकर्स ने सीजन चार का ऐलान कर दिया है. हालांकि इस शो के शुरू होने में फिलहाल समय है. लेकिन ‘शार्क टैंक इंडिया सीजन 4’ की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो गई है. सोनी लिव के ऑफिशियल हैंडल पर इस बात की जानकारी दर्शकों के साथ शेयर की गई है. अगर आप भी अपने बिज़नेस को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए किसी फंडिंग की तलाश में हैं तो ‘शार्क टैंक इंडिया 4’ आपके लिए सही जगह हो सकती है. तो आइये जानते हैं शार्क्स के सामने जाने के लिए आपको क्या करना होगा.
अनुपम मित्तल, अमन वर्मा और विनीता थापर के इस शो में शामिल होने के लिए आपको सोनी लिव के शेयर किए गए लिंक पर क्लिक करना होगा. इस लिंक पर क्लिक करते ही रजिस्ट्रेशन की विंडो खुल जाएगी. वहां नजर आ रहे फॉर्म में आपको आपकी पर्सनल और प्रोफेशनल जानकारी भरनी होगी. साथ ही आपके बिजनेस आइडिया का एक वीडियो भी इस रजिस्ट्रेशन प्रोसेस के दौरान आपको सब्मिट करना होगा. इस वीडियो में आपको पूरी कोशिश करनी होगी कि आप आपके बिजनेस आइडिया से लेकर उससे होने वाले प्रॉफिट और लॉस तक, हर जानकारी मेकर्स के साथ शेयर करें. ये प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपको चैनल की तरफ से कन्फर्मेशन मेल भेज दिया जाएगा.

पिछले सीजन शामिल हुए थे 12 शार्क्स
‘शार्क टैंक इंडिया’ के सीजन 1 की शुरुआत 7 शार्क्स के साथ हुई थी. अमन गुप्ता, गजल अलघ, अशनीर ग्रोवर, अनुपम मित्तल, नमिता थापर, विनीता सिंह और पीयूष बंसल को इस शो के ‘शार्क’ का टाइटल दिया गया था. शो के दूसरे सीजन में अशनीर ग्रोवर को अमित जैन ने रिप्लेस किया और गजल अलघ ने खुद ही इस शो को अलविदा कह दिया था. शार्क टैंक इंडिया के तीसरे सीजन में 12 शार्क्स शामिल हुए थे. पुराने शार्क्स के साथ पिछले सीजन में रितेश अग्रवाल, रोनी स्क्रूवाला, अजहर इकबाल, दीपिंदर गोयल, वरुण दुआ और राधिका गुप्ता जैसे कई नए शार्क्स भी जुड़े थे.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *